– लाइट पिंक ब्लशर अप्लाई करें, क्योंकि यह आपको नेचुरल लुक देगा. डार्क पिंक चीक्स के एप्पल्स को हाई लाइट करेगा, तो आप यह भी ट्राई कर सकती हैं.
– मैट कॉम्पैक्ट भी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह स्किन के एक्स्ट्रा शाइन को कवर करके फ्रेश लुक देता है और मेकअप को भी सील करता है.
– इंस्टेंट हाइड्रेशन के लिए फेस मिस्ट ज़रूर रखें.
– लाइट ब्रॉन्ज़र आपके फेस को हल्का-सा शीन देगा, जिससे आप और भी ख़ूबसूरत लगेंगी.
– फेस को स्लीक व ओवल लुक देने के लिए अपने चीक्स के एप्पल पर लाइट कलर यूज़ करें और इसे डार्कर शेड के साथ ब्लेंड करें. आपके चीकबोन्स को यह परफेक्ट शेप देगा.
– फेस और नेक के लिए लूज़ शिमर पाउडर का लाइट शेड अप्लाई करें और चीकबोन्स को हाई दिखाने के लिए डार्क ब्रॉन्ज़र के साथ ब्लेंड करें.
– मैटालिक स्मोकी आईज़ के लिए ब्रॉन्ज़ आईशैडो परफेक्ट है. इसे आप चीक हाईलाइटर की तरह भी यूज़ कर सकती हैं.
– ज्वेल टोन आईलाइनर्स और आईशैडो से अपनी आंखों को डिफाइन करें. इसमें ब्लू, पर्पल और ग्रीन के शेड्स बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं.
– अगर आपको फॉल्स आईलैशेज़ पसंद नहीं, तो वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा यूज़ करें.
– बोल्ड और विंग्ड लुक के लिए जेल आईलाइनर यूज़ करें.
– मॉइश्चराइज़िंग लिप बाम आपको लिपस्टिक के लिए परफेक्ट बेस देगा. साथ ही यह लिप्स को सॉफ्ट और स्मूद भी रखता है.
– ईवनिंग लुक के लिए कोरल लिप कलर का इस्तेमाल करें. इसके साथ विंग्ड आईलाइनर लुक ट्राई करें.
– रेड लिपस्टिक हमेशा से ही सेंसुअल और सेक्सी मानी जाती है. स्ट्रॉन्ग ईवनिंग लुक के लिए आप रेड मैट लिपस्टिक भी यूज़ कर सकती हैं.
– अगर ग्लॉस और शाइनी लिप्स पसंद हैं, तो पिंक लिप कलर्स पर ग्लॉस अप्लाई करें.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…