अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़ से अपने फैंस के दिलों में राज़ करनेवाली मलाइका अरोडा (Malaika Arora) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटाशूट में से कुछ फोटोज़ शेयर की है, जिसमें उन्होंने सिल्वर सिक्वन गाउन पहना हुआ है. इन फोटोज़ में वे बला की ख़ूबसूरत दिख रही हैं.
स्टाइल और लुक्स की बात करें, तो मलाइका अरोड़ा का नाम सबसे टॉप पर आता है. मलाइका ने अपने आप को जिस तरह से मेंटेन किया है, उसके चलते वह हर तरह के लुक को अच्छी तरह से कैरी करती हैं. चाहे उनका जिम लुक हो या फिर रेड कार्पेट लुक हो. मलाइका अपने बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करतीं. हाल ही में मलाइका ने अपना फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने थाई-हाई स्लिट वाला सिल्वर सीक्विनड गाउन पहना है.
– मलाइका के ये बोल्ड फोटोज़ इंटरनेट पर ख़ूब वायरल हो रही हैं.
– इस सिल्वर गाउन में मलाइका बेहद ग्लैमर्स लग रही हैं.
– समय-समय पर वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं, जिसमें वे बला की ख़ूबसूरत दिखती हैं.
– बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा की फोटोज़ को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.
– सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज़ पोस्ट करके फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)
नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…
विवादित मुद्दों पर बनी फिल्में हमेशा ही लोगों को आकर्षित करती रही हैं, फिर चाहे…
'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) में जैस्मिन का रोल निभानेवाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi…
किसी के भाई लेकिन ज़्यादातर लोगों की जान बने बॉलीवुड के सुपर स्टार उन स्टार…
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'XpressMovie) से कमबैक कर रही हैं. अनुष्का ने…