Close

मां बनने के बाद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला का दिखा बोल्ड लुक! (Latest Pics Of Arjun Rampal’s Girlfriend Gabriella Demetriades Went Viral)

हाल ही में मॉडल और ऐक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफैंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने बेटे को जन्म दिया है. लेकिन मां बनने के स़ि़र्फ कुछ महीनों बाद ही एक बार फिर से गैब्रिएला सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी पॉप्युलरिटी की वजह है उनका बोल्ड लुक. प्रेग्नेंसी के कुछ समय महिने बाद ही उन्होंने वेट लॉस कर लिया था. तब से लगातार वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में गैब्रिएला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. Gabriella Demetriades इस फोटो में डेनिम जैकेट और जींस पहने हुए गैब्रिएला को बोल्ड अंदाज़ साफ़ दिखाई दे रहा है. प्रेग्नेंसी के बाद महिलाएं वज़न कम करने की कोशिश में लगी रहती हैं, वहीं गैब्रिएला ने बहुत कम समय अपनी बॉडी को शेप में लाकर सबको चौंका दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा है- जल्द आ रही हूं नए लुक के साथ. Gabriella Demetriades गैब्रिएला सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. समय-समय पर अपनी फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. Gabriella Demetriades आफ्टर डिलिवरी भी गैब्रिएला ने अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज़ शेयर की हैं. Gabriella Demetriades गैब्रिएला का हॉट अंंदाज़ उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. Gabriella Demetriades कुछ फैंस तो उन्हें हॉट मम्मी भी कहने लगे हैं. Gabriella Demetriades Hot Pics उनके बोल्ड अंदाज़ को देखकर लगता ही नहीं कि वे दो महीने पहले ही मां बनी हैं. Gabriella Demetriades यह भी पढ़ें: बिज़नेस ऑफ फैशन लिस्ट में शामिल होनेवाली इकलौती भारतीय बनीं दीपिका पादुकोण, देखें उनका फैशन स्टेटमेंट (Deepika Padukone Only Indian Actress To Feature In International Fashion List) यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड फिल्में, जिनमें कम उम्र के एक्टर्स अधेड़ उम्र का किरदार निभा चुके हैं (10 Bollywood Films, Where Actors Played Roles That Were Nowhere Close To Their Real Age)

Share this article