Categories: FILMEntertainment

बॉक्सिंग रिंग में उर्वशी रौतेला के पेट पर शख्स ने लगातार बरसाए घूसे, एक्ट्रेस ने शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो (Man Punches on Urvashi Rautela’s Stomach in Boxing Ring, Actress Shares This Shocking Video)

बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उर्वशी अक्सर अपनी मनमोहक अदाओं से अपने फैन्स का दिल जीत लेती हैं, तभी तो सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फालोइंग भी है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं उर्वशी अक्सर अपनी फोटोज़ और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉक्सिंग रिंग में नज़र आ रही हैं और एक शख्स उनकी पेट पर लगातार घूसे बरसा रहा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख उनके फैन्स भी हैरान हो गए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘नो पेन नो गेन (बिना दर्द के कुछ भी हासिल नहीं होता है.) वह मेरे पेट पर घूंसे बरसा रहा है. दीवार पर चढ़ना भी मेरी एक्शन फिल्म का हिस्सा है. मैंने उसके घूंसे बर्दाश्त किए.’ अपने इस वीडियो को एक्ट्रेस ने kickboxing, Workout, MMA और boxing पर भी टैग किया है. जिसके बाद गीता और बबीता फोगाट की छोटी बहन रितु फोगाट ने उन्हें रिंग में उतरकर दो-दो हाथ करने का चैलेंज दिया है.

उर्वशी के इस वीडियो को देखने के बाद रितु फोगाट द्वारा चैलेंज दिए जाने के बाद एक्ट्रेस के फैन्स उन्हें बख्श देने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है- @rituphogat48 बच्ची की जान लेंगी क्या मैडम जी? जबकि एक अन्य चाहने वाले ने लिखा है- @rituphogat48 करियर शुरु होने से पहले ही खत्म कर दो आप. कमेंट्स के अलावा फैन्स बॉक्सिंग रिंग में उर्वशी के इस अंदाज़ को देखकर दंग रह गए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि इससे पहले भी उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो किक बॉक्सिंग करती नज़र आ रही थीं. उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- ‘अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. फिल्म में एक्शन स्टंट मैं खुद कर रही हूं. मैं ऐसा अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कर रही हूं.’

इससे पहले हाल ही में उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका एक फैन उनसे खफा नज़र आ रहा है. दरअसल, टबिलिसि में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जब अपने होटल पहुंची, तब वो वहां आराम करने लगीं. उस दौरान उनके 50-60 फैन्स होटल के नीचे कई घंटों से उनकी एक झलक पाने के लिए इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन जब उर्वशी होटल से बाहर निकलीं, तब उन्हें यह पता चला कि उनके फैन्स उनका इंतज़ार कर रहे थे. हालांकि उर्वशी को कहीं दूसरी जगह जल्दी पहुंचना था, इसलिए वो कुछ ही फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवा कर वहां से चली गईं. जब काफी इंतज़ार के बाद भी एक फैन उनसे नहीं मिल पाया तो उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया और अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. इस वीडियो को देखने के बाद उर्वशी ने अपने सभी फैन्स से माफी मांगी और उनसे मिलने का वादा किया.

गौरतलब है कि अपने एक्टिंग करियर के अलावा उर्वशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. क्रिकेटर्स संग अपने रिलेशनशिप को लेकर उर्वशी चर्चा में रही हैं. उनका नाम हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत से जुड़ चुका है. उर्वशी की फिल्मों की बात करें तो उन्हें ‘हेट स्टोरी 4’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘सनम रे’, ‘वर्जिन भानुप्रिया’ और ‘पागलपंती’ जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli