Categories: FILMTVEntertainment

केबीसी 13 में मनीष पॉल ने की ऐसी हरकत, कि अमिताभ बच्चन से मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो (Manish Paul Did Such And Act In KBC 13, Had To Apologize To Amitabh Bachchan, Watch Video)

टीवी का सबसे बड़ा और सुपरहिट रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी 13) का आखिरी सप्ताह शुरु हो चुका है. इस हफ्ताह हर रोज मेहमान बनकर नए-नए सिलेब्रिटीज आएंगे. शो के मेकर्स ने इस सप्ताह का एक बहुत ही शानदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नेहा कक्कड़, बादशाह, इरफान पठान, अभिषेक कपूर, हरभजन सिंह, दिशा परमार और आयुष्मान खुराना से लेकर मनीष पॉल (Manish Paul) भी नज़र आ रहे हैं. सबके साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने जमकर मस्ती की है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सबसे ज्यादा मज़ेदार तो मनीष पॉल वाला वीडियो है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए केबीसी 13 को होस्ट करने लगे. पहले तो मनीष ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेला, जिसके दौरान मनीष ने अपनी कुछ अतरंगी तस्वीरें दिखाई जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को फोटोशॉप के द्वारा बनवाया गया है. वीडियो में मनीष ये कहते नज़र आ रहे हैं कि वो और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

इसी बीच मनीष पॉल खेल खेल में बिग बी की नकल उतारने की शुरुआत कर देते हैं कि तभी अमिताभ बच्चन पीछे से आ जाते हैं. लेकिन मनीष उनसे अंजान अपनी एक्टिंग जारी रखते हैं, लेकिन जैसे ही उनका ध्यान बिग बी गया कि वो उनके पैर छूकर माफी मांगने लगे.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर और अमृता अरोड़ा हुईं कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी बोला – दोनों ने तोड़े नियम (Kareena Kapoor And Amrita Arora Became Corona Positive, BMC Said – Both Broke The Rules)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वीडियो में मनीष पॉल जब अमिताभ बच्चन की नकल उतार रहे होते हैं तो वो बोल रहे हैं कि, “आज मैं आपको एक राज की बात बताता हूं. बच्चन साहब ‘अग्निपथ’ में ऐसे करते हैं (हाथ का जेस्चर दिखाते हुए) ये जो बैठते हैं और कहते हैं विजय दीनानाथ चौहान. ये आप मुझे बताएं कि अमिताभ बच्चन ने ये हाथ रखना सीखा कहां से? टैलेंट बड़ा है पर कभी घमंड नहीं किया मैंने.” ये बोलते हुए अमिताभ बच्चन के कंधे पर मनीश हाथ रख देते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस पर नहीं जाता है कि वो कंधा अमिताभ बच्चन का है. देखें बिग बी और मनीष पॉल का मजेदार वीडियो –

इस दौरान वहां मौजूद अदिति गुप्ता, दिशा परमार और चांदनी शर्मा मनीष को इशारा करते हैं कि वो चुप हो जाए, लेकिन वो कहां चुप होते हैं. तभी अमिताभ बच्चन खुद कहते हैं कि, “जी, जी, मैं बताता हूं आपको, ये सब आप ही ने सिखाया.” अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनते ही उनकी ओर मुड़ते हैं तो उनके होश ठिकाने लग जाते हैं. वाकई में ये प्रोमो काफी ज्यादा मजेदार है.

ये भी पढ़ें: बेटी पलक की सक्सेस पार्टी में श्वेता तिवारी ने जमकर लगाए ठुमके, मां-बेटी ने खूब जमाया रंग (Shweta Tiwari Danced Fiercely In Daughter Palak’s Success Party, Mother-Daughter Rocked)

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli