Categories: FILMEntertainment

रेड बिकिनी में मानुषी छिल्लर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पहली बार दिखीं इतनी हॉट (Manushi Chillar Raises The Internet’s Mercury In A Red Bikini, Looks So Hot For The First Time)

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर जल्द ही सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नज़र आने वाली हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. वैसे इन दिनों मानुषी मालदीव में अपना वेकेशन इंजॉय करने में लगी हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो जमकर वायरल हो रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल मानुषी छिल्लर ने मालदीव वेकेशन के दौरान की अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. मानुषी ने समंदर किनारे रेड बिकिनी पहनकर बोल्ड पोज देते हुए फोटो खिचवाई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. मानुषी इन तस्वीरों में काफी बोल्ड और काफी बेहद लग रही हैं, जिसकी वजह से इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में उनके लिए तरीफ भरे कमेंट की बरसात हो रही है और जमकर लाइक्स मिल रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: जब सारा अली खान को फैन ने दिया समोसा पाव, वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का रिएक्शन (When The Fan Gave Samosa Pav To Sara Ali Khan, The Reaction Of The Actress Is Going Viral)

 मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में डेब्यू के लिए अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म करने का बड़ा सुनहरा मौका मिला है. ऐसे में अक्षय के फैंस के अलावा मानुषी के फैंस को भी इस बात की पूरी उम्मीद है कि जिस तरह अब तक वो अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. फिल्म में भी वो इतनी शानदार एक्टिंग करेंगी कि लोग उनकी वाह वाही करते रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें: TMKOC: दयाबेन की अनदेखी फोटो हुई वायरल, फैंस कर रहे शो में वापस आने की अपील (Dayaben’s Unseen Photo Went Viral, Fans Are Appealing To Return To The Show)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में जहां अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नज़र आएंगे वहीं मानुषी को आप संयोगिता का किरदार निभाते देखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विदेदी कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें:  दिशा पटानी की ‘720 किक’ देख उड़ जाएंगे आपके होश, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ (Disha Patani’s ‘720 Kick’ Will Blow Your Senses, People Are Praising Her Fiercely)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में आपको जयचंद, गयासुद्दीन गजनी और मौहम्मद गौरी जैसे किरदारों में भी बड़े-बड़े सेलेब्स देखने को मिलेंगे. हाई वजट वाली ये फिल्म मल्टीस्टारर है. ये फिल्म लड़ाई और प्रेम कहानी पर आधारित होने वाली है, जो कि अगले साल 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहां तक फिल्म के ट्रेलर की बात है तो उसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

Khushbu Singh

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli