Categories: FILMEntertainment

निखिल जैन से अपनी विवादित शादी को लेकर नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया (Nusrat Jahan Breaks Her Silence About Her Controversial Marriage With Nikhil Jain, said- I was Only Shown Wrong in Every Way)

बंगाली फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. निखिल जैन से शादी, फिर प्रेग्नेंसी और एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपने अफेयर को लेकर नुसरत जहां लंबे समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार उन्होंने  निखिल जैन के साथ विवादित शादी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मुझे हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निखिल जैन ने न शादी पर कोई खर्च किया और न ही होटल का बिल भरा. एक्ट्रेन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी और निखिल जैन को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले आपको बता दें कि जून 2019 में निखिल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद नुसरत नवंबर महीने में उनसे अलग हो गई थीं, जिसके बाद वो अपनी प्रेग्नेंसी और अफेयर की खबरों के चलते लाइमलाइट रहीं, फिर अगस्त महीने में बेटे को जन्म दिया. उनके बच्चे को यश दासगुप्ता ने पिता के तौर पर अपना नाम दिया है. अब अपनी विवादित शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए इंटरव्यू में नुसरत ने कहा कि निखिल जैन ने शादी के लिए पैसे तक नहीं खर्च किए और न ही होटल का बिल भरा था. मैं ईमानदार हूं और मुझे कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है. मुझे ही इस मामले में हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया, लेकिन मैंने अब सारी बातें साफ कर दी है. यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, यश की गोद में बैठी आईं नज़र (Nusrat Jahan-Yash Dasgupta’s latest romantic photoshoot goes viral, Nusrat is seen Sitting on Yash’s Lap)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस दौरान नुसरत जहां ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि  दूसरों को बदनाम करना और गलत साबित करना बहुत आसान होता है. मैंने इस पूरे विवाद में कभी भी किसी के लिए कोई गलत बात नहीं की. अपनी कंट्रोवर्शियल मैरिज पर खुलकर बात करने के अलावा उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर कहा कि वो नवंबर में संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगी. इससे पहले भी एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा था कि मेरी निजी ज़िंदगी से जुड़े मामले पब्लिक के लिए नहीं है, इसलिए मैं अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ज्ञात हो कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी, तो लोगों को उनके प्रेग्नेंट होने से ज्यादा हैरानी उनके पति निखिल जैन के बयान को लेकर हुई थी. नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबरों पर निखिल जैन ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो 6 महीने से भी ज्यादा समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं, ऐसे में यह बच्चा भला उनका कैसे हो सकता है? पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत और यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बनीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने शादी कर ली है और ईशान इन दोनों की संतान है. यह भी पढ़ें: ‘बच्चे के पिता को पता है…’ नुसरत जहां से पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है, तो भड़कते हुए एक्ट्रेस ने दिया ऐसा गोलमोल जवाब कि सब दंग रह गए! (Baby’s Father Knows He Is The Father, Nusrat Jahan Responses To Media Questioning About Father Of Her Baby)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन में 19 जून 2019 को बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की थी. दोनों की शादी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. हालांकि शादी के बाद दोनों के रिलेशनशिप में जब अनबन की खबरें सामने आईं, तब नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बता दिया था. एक्ट्रेस ने बयान जारी कर कहा था कि एक विदेशी भूमि पर शादी होने की वजह से तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अवैध है. यह शादी दो मजहब के लोगों के बीच हुई थी, जिसके चलते इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की ज़रूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए यह शादी अमान्य है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पहला अफेयर- कच्ची उम्र का पक्का प्यार (Love Story- Kachchi Umar Ka Pakka Pyar)

मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…

June 23, 2025

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025
© Merisaheli