यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से बड़े ही सादगीपूर्ण तरीक़े से शादी रचाई और अब वो अपनी शादी की रस्मों की अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. पहले उन्होंने मेहंदी और फिर हल्दी की रस्मों की पिक्चर्स शेयर की और अब उनकी शादी व जयमाल की तस्वीरें सामने आई हैं.
यामी ने इन तस्वीरों को साझा करते वक्त प्यारा सा कैप्शन दिया है, उन्होंने अपनी ख़ुशी व मन की बात का निचोड़ दरअसल इस कैप्शन में डाला है. यामी ने ज़्यादा कुछ नहीं बस इतना ही लिखा- ज़िंदगीभर के लिए यादगार और इसके साथ उन्होंने हार्ट का ईमोजी भी शेयर किया, ज़ाहिर है यामी ने इन लम्हों व शादी की रस्मों को अपने ज़हन में इस कदर क़ैद कर लिया है कि ये पल इन्हें ताउम्र याद रहेंगे. हर लड़की की तरह उनका भी ख़्वाब होगा अपने हमसफ़र के साथ जीवन को प्यार से भर लें और उन्हें उनका हमसफ़र मिल गया तो वो बेहद खुश हैं.
यामी की शादी हिमाचल प्रदेश में हिमाचली रीति रिवाज से संपन्न हुई. शादी बेहद सिम्पल तरीक़े से हुई और यामी ने खुद अपना लुक भी बेहद सिंपल रखा जिसमें वो बेहद हसीन और प्यारी लगीं.
यामी ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है, जिसका गोल्डन बॉर्डर है. मांग टीका, नथ और चोकर व हार उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. वहीं आदित्य ने भी सफ़ेद रंग की सिम्पल शेरवानी पहनी है. दोनों की जोड़ी और लुक एकदम परफ़ेक्ट लग रहा है और दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
इससे पहले मेहंदी और हल्दी की रस्मों में भी यामी का लुक बेहद सिंपल था और उनकी यही सादगी सबको भा रही है और उन्हें सबसे प्यारी, सबसे सुंदर व सबसे ख़ास दुल्हन बना रही है!
यामी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लोगों के कमेंट्स, उनको मेंशन व टैग किया है और अपनी तस्वीरें शेयर की हैं…
यामी की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें भी उतनी ही प्यारी हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
"… आख़िर कौन लगती है वह तुम्हारी? क्या रिश्ता है उससे तुम्हारा?"सुनील को ग़ुस्सा तो…
टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…
सुंबुल तौकीर टीवी की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर…
टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…
टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…
छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…