- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
यामी गौतम ने शेयर की वेडिंग एलबम...
Home » यामी गौतम ने शेयर की वेडिंग...
यामी गौतम ने शेयर की वेडिंग एलबम की अनदेखी तस्वीरें, मेहंदी के बाद अब हल्दी सेरेमनी की पिक्चर्स हुईं वायरल! (Yami Gautam Shares More Pictures From Pre-Wedding Ceremonies)

यामी गौतम ने गुपचुप तरीक़े से अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. बेहद सादगी से हुई इस शादी की अब खूब चर्चा हो रही है. यामी ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए और शादी की तस्वीर शेयर कर सबको सरप्राइज़ कर दिया.
अब यामी अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिन्हें फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. यामी ने पहले मेहंदी की तस्वीरें साझा कीं और अब हल्दी की पिक्चर्स शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
यामी इन तस्वीरों में काफ़ी खूबसूरत और खुश नज़र आ रही हैं. उनको हल्दी लग रही है और उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है. उनकी ज्वेलरी भी काफ़ी प्यारी लग रही है.
इस तस्वीर में यामी ने नथ और हाथों में चूड़ा पहना हुआ है और लाल रंग की साड़ी में वो अपनी सेरेमनी काफ़ी एंजॉय करती दिख रही हैं.
सिर पर चूनर और पैरों में मेहंदी, यामी के वेडिंग एलबम की एक और अनदेखी तस्वीर!
इससे पहले यामी ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की थीं जिनमें वो सादगी भरे अंदाज़ में सूट पहने नज़र आई और उनके साथ उनके हमसफ़र भी दिखे…
कुल मिलाकर ये तो नज़र आ ही रहा है कि यामी सादगी में भी बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं क्योंकि वो हैं हैप्पी दुल्हन!
बता दें कि यामी ने उरी में आदित्य के निर्देशन में काम किया था और वहीं से इनके प्यार को मंज़िल मिलने लगी!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)