Entertainment

कैंसर में मानसिक और भावनात्मक चीज़ें भी बहुत मायने रखती हैं: ताहिरा कश्यप (Mental And Emotional Health Also Matters More In Cancer: Tahira Kashyap)

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी अपनी लड़ाई के बारे में बताया कि किस तरह से वे रातभर अकेले रोती रहती थीं. ऐसे में पति आयुष्मान खुराना शूटिंग में व्यस्त रहते थे. उन्होंने अपने उस दौर के मानसिक अवसाद और उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर एक इंटरव्यू में बताया. उनके अनुसार, वे समझती थी कि फिजिकल हेल्थ ही मायने रखता है और वे ख़ूब एक्सरसाइज करती थीं, पर उन्होंने यह नहीं समझा कि मेंटल हेल्थ भी बहुत ज़रूरी होता है. वे इस कदर परेशान व तनाव में रहती थी कि कई बार तो उनके मन में आया कि वे सब रिश्ते ख़त्म कर दे.


तन्हा रातभर रोने के बाद भी सुबह बच्चों की ख़ातिर वे उनके सामने मुस्कुराते हुए आतीं. उन्होंने अपने दर्द को अपने तक ही रखा. उनके अनुसार, यदि समय रहते वे डॉक्टर के पास चली जातीं, तो शायद और जल्दी कैंसर से रिकवर कर लेतीं. वे ख़ुद को ख़ुशनसीब समझती हैं कि उनके ब्रेस्ट कैंसर का इनिशियल स्टेज पर पता चल गया और समय पर ट्रीटमेंट हुआ.
ताहिरा का पहले यह मानना था कि शारीरिक स्वास्थ्य ही सेहतमंद ज़िंदगी के लिए काफ़ी है, पर बाद में उन्हें यह एहसास हुआ कि कैंसर जैसी बीमारी में मानसिक और भावनात्मक चीज़ें भी बहुत मायने रखती हैं. फिर उन्होंने बौद्धिक जाप करना शुरू किया, जिससे उन्हें काफ़ी फ़ायदा हुआ.


ताहिरा कश्यप के केस में हमें यह जानने को मिलता है कि कैंसर जैसी बीमारी में दवाइयों और थेरेपी के साथ-साथ हमारी मानसिक और भावनात्मक स्थिति भी काफ़ी मायने रखती है. ऐसे में परिवार का, अपनों का, ख़ासकर पति का साथ काफ़ी सकारात्मक परिणाम लाता है. इसलिए जिस किसी को भी कैंसर हुआ हो, तब कोशिश करनी चाहिए कि वह अपनों के क़रीब रहे. कैंसर के मरीज को ढेर सारा प्यार अपनापन दें. उन्हें सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करें और हर कदम पर उनका साथ दें.


जैसा कि आप सभी जानते हैं सोनाली बेंद्रे के केस में उनकी कैंसर की बीमारी इन सभी से ही जल्दी ठीक हुई. इसलिए हर किसी का फर्ज बनता है कि अगर उनके भाई-बंधु में या परिवार में जिस किसी को भी कैंसर हो, वे उनका भरपूर साथ दें. उन्हें फिजिकली और मेंटली मदद करें. ताहिरा ने अपने इंटरव्यू में इसी बात पर अधिक ज़ोर दिया और वे सभी को यही संदेश देना चाहती थीं कि कैंसर से डरे नहीं, उसका डटकर सामना करें और सकारात्मक सोच के साथ रहें.

यह भी पढ़ेनिक का स्वभाव बिल्कुल मेरे पापा जैसा हैः प्रियंका चोपड़ा (I Feel I Have Married Someone Who Is My Dad’s Chhavi: Priyanka Chopra)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- मेरा फ़ैसला (Short Story- Mera Faisla)

"ओह मां… यह क्या अनर्थ हो गया तेरे साथ…" मेरी आवाज़ में घुला रोष स्पष्ट…

October 5, 2024

नवरात्र 9 दिवसंच का जाणून घ्या काही दुर्लभ गोष्टी… (Know Some Rare Things About 9 Days Of Navratri…)

🟡 1. नवदुर्गा कोण आहे - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्री, महागौरी आणि…

October 5, 2024

 वडिलांच्या निधना महिना उलटायच्या आत नवरात्री उत्सवात सहभागी झाल्यामुळे मलायका ट्रोल (Malaika Arora Gets Trolled For Attending Navratri Event Days After Father’s Death)

अभिनेत्री आणि मॉडेल मलायका अरोरा तिचे वडील अनिल मेहता यांच्या निधनानंतर पहिल्यांदाच नवरात्रीच्या कार्यक्रमात दिसली.…

October 5, 2024

‘बिग बॉस १८’ ची यंदाची थीम टाइम का तांडव… घरही बनले थीमनुसार (Bigg Boss 18 Contestant List And New Theme Know More Details)

प्रेक्षकांचा आवडता रिअॅलिटी शो ‘बिग बॉस’ ६ ऑक्टोबरपासून सुरू होणार आहे. दरवर्षीप्रमाणेच यंदाही सलमान खान…

October 5, 2024

जगज्जननी करवीर निवासिनी (Jagjjanani Karvir Nivasini)

महालक्ष्मी तप्त सुवर्ण कांतीची असून दिव्यकांतीची आहे. ती सात्विका सर्व चराचराची जननी आहे. सर्व सिद्धांची…

October 5, 2024
© Merisaheli