Categories: FILMEntertainment

मीरा राजपूत ने शेयर की शहीद कपूर की ये हरकत, कहा ‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ (Mira Rajput Shares A Pic Of Shahid Kapoor’s Shoes And Socks Lying Around In The Room, Asks Fans ‘Are All Men Like This?’)

मीरा राजपूत को पति शहीद कपूर की इस हरकत से है शिकायत, इसीलिए मीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पूछा ये सवाल, ‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ ये है पूरा मामला…

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और लाखों फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को फैन्स बहुत पसंद करते हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर पति शाहिद कपूर और अपने दोनों बच्चों की फोटोज़ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर की एक ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो शायद आप भी अपने घर में देखते होंगे.

मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कमरे में बिखरे पड़े शाहिद कपूर के शूज़ और सॉक्स की फोटो शेयर की है और लिखा है, ‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ दरअसल, अधिकतर बीवियों की अपने पति से यही शिकायत होती है कि वो गीला टॉवल बेड पर, गंदे सॉक्स फर्श पर छोड़ देते हैं. इसका जिक्र कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिलता हैं, जहां पत्नी को पति से यही शिकायत होती है कि वो अपनी चीज़ों को सही जगह पर नहीं रखते और उनका कमरा हमेशा बिखरा नज़र आता है. शायद यही शिकायत मीरा राजपूत की भी है, तभी तो उन्होंने पति शाहिद कपूर के शूज़ और सॉक्स की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

वैसे तो शाहिद और मीरा बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भरी नोकझोंक होना बेहद आम बात है. अगर पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ थोड़ी तकरार न हो तो ज़िंदगी जीने का मज़ा ही नहीं आता है.

यह भी पढ़ें: शहीद कपूर की बेटी मीशा ने लिखी दादी नीलिमा अजीम को चिट्ठी, मां मीरा राजपूत ने ऐसे शेयर किया बेटी का लव लेटर (Shahid Kapoor’s Daughter Misha Kapoor Writes Letter To Her Grandmother Neliima Azeem, Mira Rajput Shares Picture)

आम कपल्स हो या फिर बॉलीवुड के फेमस कपल्स, हर शादीशुदा कपल्स के बीच शरारत भरी नोकझोंक तो होती ही है और हर बीवी को अपने पति से ढेरों शिकायतें भी होती हैं. ऐसा ही मीरा राजपूत के साथ भी हुआ होगा, तभी तो उन्होंने अपने सुपरस्टार पति की पोल सोशल मीडिया पर खोल दी है.

वैसे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं और फैन्स इसका मज़ा लेते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान की फिल्म परदेस की अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अरियाना हैं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें (Meet Pardes Actress Mahima Chaudhry’s Cute And Pretty Daughter Ariana, Who Is As Beautiful As Her Mother)

‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ मीरा राजपूत का ये सवाल क्या आपको सही लगता है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

© Merisaheli