Categories: FILMEntertainment

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्विमसूट पहने हुए मीरा राजपूत का बोल्ड लुक, हस्बैंड शाहिद कपूर ने ऐसे किया लाइक (Mira Rajput’s Swimsuit Photo Goes Viral On Social Media, Husband Shahid Kapoor Likes Post)

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इस लेटेस्ट फोटो में मीरा स्विमसूट पहने हुए नज़र आ रही हैं. स्विम सूट पहने हुए मीरा की बोल्ड लुक वाली ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बॉलीवुड  में डेब्यू  नहीं किया है, लेकिन फिर भी वे ऑडियंस के बीच एक जाना पहचाना चेहरा है. बॉलीवुड की फिल्मों से कोई कनेक्शन न होने के बाद भी मीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्रो बैक अमेज़िंग फ़ोटोज़ शेयर कर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं, जिसके लिए वे अपने प्रशंसकों की आभारी हैं.

जैसे ही मीरा अपनी तस्वीरें  इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होने में समय नहीं लगता है. इस वक़्त  की बात करें, तो मीरा  ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इस लेटेस्ट फोटो में मीरा स्विमसूट पहने हुए नज़र आ रही हैं. स्विम सूट पहने हुए मीरा की बोल्ड लुक वाली ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

मीरा राजपूत ने हालिया अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं ,जिसमें उनका बहुत हॉट और सिज़लिंग अवतार दिखाई दे रहा हैं. इस तस्वीर में मीरा मल्टीकलर्ड का स्विम सूट पहने हुए नज़र आ रही हैं. स्विम सूट पहने हुए शेयर की गई इस तस्वीर में मीरा के वेल-टोंड लेग्स दिखाई दे रहे हैं. मीरा के इस बोल्ड और हॉट लुक को देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. गौर करने लायक बात है कि मीरा के इस बोल्ड लुक वाली फोटो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

मीरा राजपूत ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘मेस होने से कुछ मिनट पहले.’ उनके लुक की बात करें तो मीरा ने स्विमसूट के साथ प्रिंटेड स्टोल कैरी किया है. एक्सेसरीज के तौर पर में सनग्लासेस और गोल्डन कलर के ईयरिंग्स पहने हैं. हेयर स्टाइल बहुत सिंपल रखते हुए मीरा ने बस पोनी टेल बनाई है. साथ में कोल्हापुरी चप्पल पहनी है.

मीरा की इस तस्वीर को उनके सेलेब्रिटी फैंस जमकर लाइक  कर रहे हैं. उनके इस कैप्शन के जवाब में अनित श्रॉफ ने कमेंट किया,” आप कभी भी मेस नहीं होते.”कनिका कपूर ने कमेंट किया, “वॉव”. मीरा राजपूत के हस्बैंड शहीद कपूर ने ही उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है. कमेंट के तौर पर शाहिद ने बहुत सारे हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.

बता दें कि मीरा ने दिनों इंस्टाग्राम पर “आस्क मी एनिथिंग: नाम से एक इंटरैक्टिव सेशन होस्ट कियाथा, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे थे. एक फैंस ने तो मीरा से यहाँ तक पूछ लिया कि वे पति शाहिद  को किस नाम  से बुलाती हैं. मीरा ने फैंस के सवाल का रिप्लाई  देते हुए लिखा, “सुनिए”.  इस दौरान ने फैंस के कई सवालों के मज़ेदार जवाब दिए.

फैंस  की जानकारी के लिए  बता दें कि  मीरा राजपूत और शाहिद कपूर 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके दो  बच्चे हैं. चार साल की बेटी मीशा और एक साल का बेटा ज़ैन.

और भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने अपने बेटे का नाम रखा त्रिशान, ट्वीट करके किया नाम का खुलासा (Kapil Sharma discloses son’s name, reveals the name of his son on his Twitter

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli