निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके ज़िक्र से ही कूल, हॉट, स्टाइल, अदा, टैलेंट और ना जाने क्या क्या ज़ेहन में आने…
निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके ज़िक्र से ही कूल, हॉट, स्टाइल, अदा, टैलेंट और ना जाने क्या क्या ज़ेहन में आने लगता है. निया हैं ही इतनी हॉट और उनमें एक्सपेरिमेंट करने का जिगर भी है. कभी वो ब्लैक लिपस्टिक लगा लेती हैं तो कभी पिंक हेयर कलर से सबको चौंका देती हैं. हालाँकि उनका ये एक्सपेरिमेंट सभी को पसंद नहीं आता और वो ट्रोल भी खूब होगी हैं. ऐसा ही एक बेहद हॉट लुक अभी अभी उन्होंने शेयर किया जिसमें वो नज़र आ रही हैं लिटल ब्लैक ड्रेस में. निया की ये ड्रेस वाक़ई स्टाइलिश है. ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में रफ़ल हैं और निया ने उसके साथ वाइट हील्स और ब्रैंडेड ब्लैक हैंड बैग को पेयर किया है.
उनका मेकअप स्मोकी है और बाल गोल्डन कलर किए हुए.
निया ने कैप्शन में लिखा है कि वो दोस्तों के साथ लंच डेट पर हैं और ये लुक उसी के लिए है.
निया की ये पिक्चर्स फ़ौरन वायरल हो गया और फैंस उनके लुक पर काफ़ी अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हैं. कोई उनकी हॉटनेस का दीवाना है तो कोई उनके स्टाइल सेंस की तारीफ़ कर रहा है… एक ने तो कहा कि निया की तस्वीरें देख उसका दिन बन जाता है…
लेकिन इन सबके बीच ऐसे जागरूक फैंस भी हैं जिनका ध्यान निया के मास्क ना पहनने की तरफ़ गया और उन्होंने उनसे सवाल किया कि क्या आप लोगों को मास्क पहनना ज़रूरी नहीं लगता? हैरानी की बात नहीं है कि ये आग की तरह फैल रहा है लेकिन लोग सिर्फ़ क्लिक्स के बारे में सोच रहे हैं जो कि बेहद बकवास है!
बात तो सही है जिस तरह से कोरोना ने वापसी की है और उसकी सेकंड वेव पहले से भी ख़तरनाक हो रही है एहतियात ज़रूरी है. वैसे भी टीवी और बॉलीवुड पर इसकी मार देखी जा सकती है तो जहां लोग इन स्टार्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं तो उनकी तरफ़ से जागरूकता ज़रूरी है.
वैसे बात निया के लुक की करें तो तो वाक़ई स्टाइल क्वीन हैं! हालाँकि कोई कोई उन्हें ट्रोल भी करने से बाज़ नहीं आ रहा
आप भी देखें निया का ये लुक…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…