Categories: TVEntertainment

मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, कोविड-19 पॉज़िटिव होने के चलते क्वारंटीन में थे एक्टर (Mohit Malik Posts Lovely Pic With Wife Addite, He Was Under Quarantine Due to COVID-19 Infection)

शादी के करीब 10 साल बाद टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. जी हां, कुछ समय पहले ही एक्टर मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति मलिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की थी कि वे जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. अब मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और अदिति ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति मोहित के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है.

दरअसल, हाल ही में मोहित कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बाद वह क्वारंटीन में अपना समय बिता रहे थे. अब एक्टर कोरोना संक्रमण से बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उनका क्वारंटीन पीरियड भी खत्म हो गया है. कोरोना को मात देने के बाद एक्टर ने पत्नी के साथ इन प्यारी तस्वीरों को फैन्स के साथ साझा किया है. इन तस्वीरों में मोहित और अदिति एक साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं.

Photo Credits: Instagram

मोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्नी अदिति के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी प्रेग्नेंट पत्नी का बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है. अदिति तस्वीरों में मुस्कुराती हुई और बेहद खुश दिखाई दे रही हैं, जबकि मोहित ने अपने चेहरे को काले रंग के मास्क से कवर कर रखा है. यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

उधर अदिति ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति मोहित के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अदिति मोहित का हाथ थामें नज़र आ रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में उनके पति का सिर्फ हाथ ही दिखाई दे रहा है, जिसे अदिति ने थाम रखा है. इसके साथ अदिति ने कैप्शन लिखा है- ‘एक साथ’

Photo Credits: Instagram

आपको बता दें कि जब मोहित मलिक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी तब उन्होंने अपने फैन्स को सूचित किया था कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इसके साथ ही एक्टर ने इस बात का भी ज़िक्र किया था कि खुशकिस्मती से उनकी गर्भवती पत्नी अदिति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद मोहित ने खुद को पत्नी से अलग क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर को फैन्स के साथ शेयर करने के साथ ही उन्होंने यह अपील भी की थी कि पिछले कुछ दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें. एक्टर ने बताया था कि उन्हें बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया, जो कि पॉज़िटिव आया. उन्होंने अनुरोध किया कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो सावधानी बरतें और अपना टेस्ट कराएं.

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

बता दें कि मोहित ने अदिति के साथ तस्वीर शेयर कर वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर को फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा था- ‘जिस तरह मैंने तुम्हारे ऊपर हाथ रखा है… मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं… हमें चुनने के लिए. जिस अनुभव से हम अभी गुजर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया भगवान. हम अब दो से तीन होने जा रहे हैं. अब मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं.’ यह भी पढ़ें: पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के बेटे कृषिव ने पहनी बिकिनी, क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Puja Banerjee and Kunal Verma’s Son Krishiv Wears a Bikini, Cute Video Goes Viral)

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

गौरतलब है कि मोहित और अदिति अपने होने वाले बेबी को लेकर बेहद खुश हैं. एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया था कि उनके बच्चे का जन्म मई 2021 में होगा. दरअसल, मोहित को जब अदिति ने यह खुशखबरी दी थी, तब वो एक शूट पर थे और उन्हें पल भर के लिए इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ. फिलहाल, अदिति और मोहित दोनों ही इस समय को एक-दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने घर नन्हे मेहमान के आने के बेसब्री से इंतज़ार भी है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आता होऊ दे धिंगाणाच्या मंचावर बासरी वाजवून अर्जुनने जिंकली प्रेक्षकांची मनं ( Tharala Tar Mag Fame Arjun Subhedar Aka Amit Bhanushali Is Flute Artist )

ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…

February 9, 2025

छावा सिनेमाच्या निमित्ताने घरोघरी मातीच्या चुलीच्या सेटवर विक्की कौशलने लावली खास हजेरी (Vicky Kaushal made a special appearance on the sets of Gharoghar Mati Chuli For Chhava movie Promotion)

स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…

February 9, 2025

महाकुंभमेळ्याला जाण्याबाबत भारती सिंहचे विधान, सोशल मीडियावर चर्चा  (Bharti Singh Reveals Why She Will Not Visit Mahakumbh Mela )

सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…

February 9, 2025

पुतण्या अरहान खानच्या पॉडकास्टमध्ये दिसला सलमान खान, मलायका आणि अरबाजच्या घटस्फोटावर व्यक्त ( Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz -Malaika Arora Divorce)

आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…

February 9, 2025

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपए लेकर भागा चोर (Music Director Pritam Chakraborty 40 Lakh Rupees Stolen From The Office)

बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…

February 9, 2025

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025
© Merisaheli