टीवी एक्टर मोहित मालिक (मोहित मलिक) और एक्ट्रेस अदिति मालिक (aditee Malik) के घर 29 अप्रैल 2021 को बेटे का जन्म हुआ था और उन्होंने उसका यूनीक नाम रखा इकबीर (son ekbir) पूरे 11 साल बाद कपल के यहां बेटे का जन्म हुआ इसलिए अब वो पैरेंटहुड जमकर एंजॉय करते दिखते हैं.
हाल ही में मोहित और अदिति एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां पैपराज़ी ने उनको क्लिक किया लेकिन सारी लाइम लाइट चुरा ली नन्हे इकबीर ने, वो एकदम मस्ती के मूड में दिखे और पहले तो पैपराज़ी को पोज़ दिए उसके बाद सीधे दौड़ पड़े.
इकबीर के नन्हे कदमों को फ़ॉलो करते हुए पापा मोहित भी उनके पीछे दौड़ पड़े. दोनों की मस्ती कैमरे में क़ैद हो गई और ये वीडियो वायरल हो गया. फैंस को ये काफ़ी पसंद आ रहा है और वो कमेंट करके बोल रहे हैं कि ये अब तक का सबसे क्यूट वीडियो है. कुछ फैंस इकबीर को देख ये भी कह रहे हैं कि अरे, ये इतना बड़ा हो गया.
यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/reel/CiDbk0oq0xI/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
मोहित ने ब्लैक टी शर्ट और जींस पहना हुआ था और काला चश्मा उन पर खूब जंच रहा था. अदिति ने पिंक कुर्ता पहना हुआ था और इकबीर ने प्रिंटेड शर्ट और ग्रे पैंट पहनी हुई थी. इकबीर का हेयर स्टाइल भी काफ़ी प्यार था और दौड़ लगाते हुए वो काफ़ी क्यूट लग रहे हैं.
इकबीर के हाथों में एक टॉय भी है जिसे वो पैराज़ी और पापा को दिखाते हैं. ख़तरों के खिलाड़ी के दौरान एक्टर अपने बेटे से लम्बे समय तक दूर रहे थे और उसके बाद जब वो उससे मिले तब भी इकबीर दौड़ के पापा के गले लग गए थे. वो वीडियो और पिक्चर्स भी काफ़ी वायरल हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…