अगर नन्हे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया के बादशाह हैं तो उनकी बहन इनाया (Inaaya) भी पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे कम नहीं हैं. तैमूर की तरह उनकी बहन इनाया भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. बता दें कि इनाया 6 महीने की हो चुकी हैं और इसी खुशी में उनके पापा कुणाल खेमू और मॉमी सोहा अली खान ने अपनी नन्ही प्रिंसेस का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
हाफ केट कट करके कुणाल और सोहा ने बेटी इनाया का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. बता दें कि इनाया का जन्म 6 महीने पहले 29 सितंबर 2017 को हुआ था और 29 मार्च 2018 को इनाया पूरे 6 महीने की हो गई हैं.
सोहा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘भले ही यह तुम्हारा फुल बर्थडे नहीं है, लेकिन तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करने की हर वजह हमारे लिए बेहद ख़ास है’. सोहा की मानें तो उनके और भाई सैफ की उम्र में 8 साल का फासला है, लेकिन तैमूर और इनाया की उम्र में ज़्यादा फ़र्क नहीं है, तैमूर इनाया से बड़े हैं, इसलिए वो हमेशा उसके बड़े भाई रहेंगे और उसके लिए प्रोटेक्टिव रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral Pics- जब लाड़ले तैमूर को गोद में लेकर मम्मी करीना पहुंचीं महबूब स्टूडियो
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…