Link Copied
Viral pics- जब लाड़ले तैमूर को गोद में लेकर मम्मी करीना पहुंचीं महबूब स्टूडियो (Taimur Ali Khan spotted at mehboob studio with mommy Kareena)
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्म से पहले उनकी मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थीं, लेकिन जब से तैमूर का जन्म हुआ है उन्होंने अपनी मम्मी की सारी लाइमलाइट चुरा ली है और अब वो अपनी मम्मी करीना से ज़्यादा सुर्खियां बटोरते रहते हैं. नन्हे तैमूर सिर्फ़ ख़बरों में ही नहीं बने रहते, बल्कि वो सोशल मीडिया के भी बादशाह बन गए हैं. अब उनकी एक और लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ताज़ा अपडेट के मुताबिक़ बुधवार की शाम करीना को बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया. इस दौरान करीना अपने बेटे तैमूर को अपनी गोद में लिए दिखाई दे रही थीं.
महबूब स्टूडियों में करीना अपने काम के लिए पहुंची थीं और तैमूर भी उनके साथ थे. इस तरह मम्मी की गोद में तैमूर को देखकर तो यही लगता है कि करीना अपने लाड़ले को काम के दौरान भी अपने साथ लेकर जाती हैं.
बता दें कि पापा सैफ तैमूर को परिवार का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी मानते हैं और हो भी क्यों न अपनी क्यूटनेस के चलते वो लगातार सुर्खियों में जो बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी सस्ती ड्रेस पहनती हैं अंबानी परिवार की होेनेवाली बहू !