Entertainment

धूमधाम से संपन्न हुई बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा के ननद की शादी, देखें वायरल पिक्स (Monalisha Sister in Law Wedding Pics)

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा, जो बिग बॉस 10 की  कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं, की नदद रिया सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मोनालिसा ने अपने नदद की शादी की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. मोनालिसा की ननद और भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत की बहन रिया सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव रघुवंशी के साथ शादी कर ली है. सोमवार को दोनों शादी के बंधन में बंधे. विक्रांत शादी के दौरान मंडप से लेकर बहन की बिदाई तक की सभी रस्में निभाते दिखे, विक्रांत ने भी बहन-बहनोई की फोटोज शेयर की हैं. इसमें न्यूली मैरिड कपल रिया और गौरव एकसाथ काफी खूबसूरत दिख रहे हैं.  आपको बता दें कि मोनालिसा अपने ननद के काफी करीब हैं. वे एक-दूसरे को दोस्त मानती हैं. मोनालिसा ने अपनी नदद की शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शादी के अवसर पर रिया सिंह ने पीली साड़ी पहन रखी थी और इस लिबास में वे काफी खूबसूरत लग रही थीं और शादी को लेकर उनके उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी, अपनी ननद की शादी के अवसर पर मोनालिसा ने न्यूट्रल कलर का एंबेलिश्ड लहंगा पहन रखा था और इस लिबास में वे हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. मोनालिसा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मैं कितनी ब्लेश्ड हूं, मैं कितनी भाग्यशाली रही हूं, तुम मेरी ननद और सबसे अच्छी दोस्त रही हो. अपना प्यार अपने नए परिवार में ठीक उसी तरह फैलाओ, जैसा कि तुम अपने परिवार में करती आ रही हो. उनके प्यार को स्वीकार करो और दस गुना वापस करो…  देखिए मोनालिसा के नदद की शादी की पिक्स…

आपको बता दें कि मोनालिसा बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो के पहले वे सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में नजर आती थीं, लेकिन बिग बॉस में भाग लेने के बाद उनका पूरा मेकओवर हो गया. शो के दौरान ही उन्होंने अपना वज़न काफी कम किया था और उसे उन्होंने मेंटेन रखा. वे अंतिम बार सीरियल नजर में दिखी थीं, जिसमें वे चुड़ैल की भूमिका निभाते नजर आई थीं. हालांकि अब यह शो खत्म हो गया है, लेकिन जल्द ही इसका दूसरा सीज़न आनेवाला है. खबरों के अनुसार, अगले सीजन के लिए सिर्फ मोनालिसा को रिटेन किया गया है, उसके अलावा अगले सीज़न में नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः  वेलेंटाइन वीक: हैप्पी टेडी डे: बच्चे, स्टार्स, प्रेमी जोड़ों के बीच ख़ूब मशहूर रहा है टेडी… (Valentine’s Week: Happy Teddy Day: Teddy Has Been Very Famous Among Children, Stars, Lovers…)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025
© Merisaheli