Fashion

10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)

 

बॉलीवुड की हर बात ख़ास होती है. चाहे फैशन हो या लाइफ स्टाइल, बॉलीवुड एक्टर्स की हर बात ख़बर बन जाती है. बॉलीवुड एक्टर्स जो भी पहनते हैं वो फैशन बन जाता है. इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को जब अपना प्यार, अपना जीवनसाथी मिला, तो अपने बेशकीमती प्यार का इज़हार करने के लिए इनके हमसफर ने इन्हें सबसे महंगी डायमंड रिंग गिफ्ट की.

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग

1) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जब सगाई हुई, तो रणवीर सिंह ने अपनी स्वीट हार्ट दीपिका पादुकोण को डायमंड रिंग पहनाई, उसकी क़ीमत करीब 2.7 करोड़ रुपए है.

2) प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को उनके विदेशी पति निक जोन्स ने सगाई में एक बड़ी सी डायमंड रिंग दी थी, जिसकी कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपए है.

3) अनुष्का शर्मा
क्रिकेटर विराट कोहली ने जब अपने प्यार का इज़हार करते हुए ख़ूबसूरत अनुष्का शर्मा को रिंग पहनाई, तो उस रिंग की क़ीमत भी विराट के प्यार की तरह ही बेशकीमती थी. विराट के अनुष्का को जो रिंग पहनाई उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. ख़ास बात ये है कि ये रिंग को चुनने में विराट को करीब तीन महीने का समय लगा था.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)

4) सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर को जब उनके बिज़नेसमैन हमसफ़र आनंद आहूजा ने सगाई की अंगूठी पहनाई, तो उसकी क़ीमत भी आनंद के प्यार की तरह अनमोल थी. सोनम कपूर की सगाई की डायमंड रिंग की कीमत लगभग 90 लाख रु. है.

5) शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को उनके लंदन बेस्ड बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने सगाई में बेहद कीमती रिंग पहनाई थी. शिल्पा शेट्टी ने अपनी सगाई में 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी.

6) ऐश्‍वर्या राय बच्चन
विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या राय बच्चन को उनके पति अभिषेक बच्चन ने 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ट्रेडिशनल साड़ी (How To Wear Traditional Saree Like A Bollywood Celebrity)

7) असिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को उनके बिज़नेसमैन पति ने 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए थी.

8) विद्या बालन
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन को एंटीक चीज़ें बहुत पसंद आती हैं, इसीलिए उनके प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन को रूबी जड़ी हुई गोल्ड रिंग पहनाई, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए थी.

9) करीना कपूर खान
बोल्ड बिंदास बेबो यानी करीना कपूर को छोटे नवाब सैफ अली खान ने लगभग 5 कैरेट की प्लेटिनम बैंड रिंग पहनाई. हालांकि इस रिंग की कीमत का पता नहीं चला है, लेकिन रिंग को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि करीना कपूर खान की ये रिंग बहुत महंगी है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)

10) जेनेलिया डिसूजा
क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी भी उनकी तरह ही क्यूट है. रितेश देशमुख ने जब जेनेलिया डिसूजा को प्रपोज किया तो उन्हें एक बहुत महंगी सॉलिटायर रिंग गिफ्ट की. इस रिंग को को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेनेलिया डिसूजा की ये रिंग वाकई बहुत महंगी है.

Kamla Badoni

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli