कैटरीना कैफ हैं एकदम कूल बहूरानी, वहीं वो अच्छी बेटी भी हैं और अपनी दोनों ही भूमिकाएं वो शादी के बाद बेहतरीन ढंग से निभा…
कैटरीना कैफ हैं एकदम कूल बहूरानी, वहीं वो अच्छी बेटी भी हैं और अपनी दोनों ही भूमिकाएं वो शादी के बाद बेहतरीन ढंग से निभा रही हैं. कैट ने हाल ही में अपनी मॉम का सत्तरवां जन्मदिन मनाया था और अब मदर्स डे पर उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. कैट ने अपनी मॉम के साथ तस्वीर शेयर की है और नेक्स्ट पिक्चर में वो अपनी प्यारी सासू मां संग बैठी नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में विक्की कौशल भी साथ में हैं. कैट ने कैप्शन में हैप्पी मदर्स डे लिखा है. फैंस के काफ़ी पॉज़िटिव कमेंट्स आ रही हैं इस पोस्ट पर और वो भी मदर्स डे विश कर रहे हैं. कैट अपनी मॉम के साथ मॉडर्न ड्रेस में दिख रही हैं और वहीं सासू मां संग तस्वीर में वो सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. श्वेता बच्चन ने भी पिक पर लवली लिखा है और फैंस कह रहे हैं कि क्या आप स्वर्ग से उतरी हैं, क्योंकि आपसे प्यार इंसान कोई नहीं.
वहीं स्टाइलिश सुपर मॉम करीना कपूर खान ने भी बेहद प्यारी और कूल पोस्ट शेयर की है, करीना अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर संग पूल में दिखाई दे रही हैं. दोनों बच्चों को उन्होंने बाहों में भरा हुआ है और कैप्शन दिया है मेरी ज़िंदगी की लंबाई और चौड़ाई… हैप्पी मदर्स डे… फैंस भी इस पिक को बेहद पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कूल कूल, क्यूट… बेस्ट फ़ैमिली… करिश्मा कपूर ने हार्ट के ईमोजी पोस्ट किए हैं और सबा पटौदी ने भी मदर्स डे विश किया है.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉप्युलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जैसलमेर…
बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ के बारे में…
बदलते वक्त के साथ रिश्तों की ज़रूरतें, गहराई, नैतिक मूल्य और नज़रिए में भी बदलाव…
शादी के दिन फिट और स्लिम दिखने के लिए लड़का और लड़की दोनों ही महीनों…
वैसे तो लहसुन का उपयोग साग-सब्ज़ी में किया जाता है, पर इसमें अनेक औषधीय गुण…
बॉक्स ऑफिस पर हर तरफ शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' का शोर है. पठान की…