Categories: TVEntertainment

आशका गोराड़िया सहित दोस्तों संग ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय ने की गोवा में बैचलर पार्टी? वायरल हुई तस्वीरें (‘NAAGIN’ Fame Mouni Roy Celebrating Her Bachelorette With Aashka Goradia And Other Friends In Goa? See Viral Photos)

सोशल मीडिया पर मौनी रॉय (Mouni Roy) की तस्वीरें वायरल हो रही है,जिसमें नागिन फेम मौनी रॉय अपने गर्ल गैंग सहित गोवा में मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कहीं तस्वीरें मौनी रॉय की बैचलर पार्टी की तो नहीं है? दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई मौनी रॉय की इन तस्वीरें को आशका गोरड़िया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इन दिनों मौनी रॉय अपनी गर्ल गैंग के साथ गोवा में शानदार समय बिता रही है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है कि मौनी रॉय बीच पर अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय कर रही है. बैचलर पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फ्रेंड आशका गोरड़िया ने शेयर की है.

गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी सेलेब्रेट करती हुई इन तस्वीरों को देखकर मौनी रॉय के फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि हो या न हो ये तस्वीरें जरूर मौनी रौ की बैचलर पार्टी की हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हो सकता है कि मौनी रॉय जनवरी में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बिआर के साथ जनवरी 2022  में शादी करने वाली है.

हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस खबर के बारे में अभी तक न कोई स्पष्टीकरण दिया है और न ही इंकार किया है. बता दें कि मौनी रॉय कई सालों से दुबई बेस बिजनेसमैन सूरज नांबियार को डेट कर रही है.

सेलिब्रेशन की इन फोटोज़ को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस आशका गोराड़िया ने कैप्शन लिखा, “वंडरफुल महिलाओं के साथ गुजारा गया वंडरफुल टाइम .सेलिब्रेटिंग मोनोबिना… @imouniroy इस सब के लिए आशीर्वाद..सिर्फ आशीर्वाद..मो मो. इसे ऑर्गेनाइज करने और हमे बुलाने के लिए शुक्रिया”

आशका ने जो तस्वीरें शेयर की उसमें इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसमें मौनी की सभी दोस्तों के हाथों में प्लेकार्ड्स दिख रहे हैं. और सबने सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में सभी गर्ल्स ब्लैक कलर गाउन पहन हुआ है. जिसमें से एक पर लिखा हुआ है  ‘ब्राइड टू बी’ लिखा हुआ, ऐसा लग रहा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि मौनी रॉय की ब्रह्मास्त्र जल्द हो रिलीज़ होने वाली है. जिसमें रणबीर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.

और भी पढ़ें: एक्स-बॉयफ्रेंड से सगाई टूटने के बाद ‘कुंडली भाग्य’ फेम मानसी श्रीवास्तव बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी संग करने जा रही हैं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे (‘Kundali Bhagya’ Fame Mansi Srivastava Set To Marry Her Beau Kapil Tejwani After Ending Her Engagement With Ex-Boyfriend Mohit Abrol)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025
© Merisaheli