लघुकथा- थोड़ा तुम बदलो, थोड़ा हम… (Short Story- Thoda Tum Badlo, Thoda Hum…)

“अरे, आपको ही चाहिए थी बेहद स्मार्ट, ख़ूब पढ़ी-लिखी, नौकरीवाली बहू! लो देख लो अब, आपकी छोटी स्मार्ट बहू चार दिनों के लिए शहर से यहां रहने क्या आई, बड़ी बहू के दिमाग़ में न जाने क्या-क्या भर गई.”

बेहद संवेदनशील, विन्रम, सबका मान रखनेवाली, हमेशा दूसरों की फ़िक्र करनेवाली प्राची, अब ख़ुद की भी थोड़ी सी फ़िक्र करना सीख रही थी या यूं कह लें प्राची अब बदल रही थी.
प्राची की सासू मां प्राची के इस बदलाव को कुछ-कुछ समझ रहीं थीं.
ससुरजी के साथ चाय की चुस्किया लेती हुईं सासू मां सुसरजी से बोलीं, “अरे, आपको ही चाहिए थी बेहद स्मार्ट, ख़ूब पढ़ी-लिखी, नौकरीवाली बहू! लो देख लो अब, आपकी छोटी स्मार्ट बहू चार दिनों के लिए शहर से यहां रहने क्या आई, बड़ी बहू के दिमाग़ में न जाने क्या-क्या भर गई.”
प्राची रसोई की खिड़की से पकौड़े तलते हुए सब सुन रही थी. एक ट्रे में पकौड़े और मैगजीन लेकर मुस्कुराती हुई प्राची रसोई से बाहर आई और टेबल पर ट्रे रखती हुई बोली, “मांजी, ये लीजिए पकौड़े खाइए.”

यह भी पढ़ें: सास-बहू के रिश्तों को मिल रही है नई परिभाषा… (Daughter-In-Law And Mother-In-Law: Then Vs Now…)

सासू मां मुस्कुराते हुए बोलीं, “अरे वाह! पकौड़े और ये मैगज़ीन कौन-सी है? और तू ऐसे ट्रे में सजाकर क्यों लाई है?”
“अरे, मांजी, एक ख़ुशख़बरी है. मेरी काहानी आज इस प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुई है. मेरी प्यारी स्मार्ट देवरानी ने मेरा खोया हुआ शौक वापिस जगा दिया. उसने ही मुझे ये आइडिया दिया. और तो और मेरा ब्लॉग भी तैयार किया है उसने. अब से घर के कामों के साथ मैं भी अपने लिए थोड़ा सा वक़्त निकाल लिया करूंगी, अपने शौक़ के लिए.
सासू मां ट्रे से मैगज़ीन उठाकर फिर से मन ही मन छोटी बहू को कोसने लगी. पर प्राची की छोटी-सी तस्वीर के साथ उसकी सुंदर विचारों से भरी कहानी पढ़ने के बाद वे कुछ मुस्कुराईं. जैसे उस कहानी ने उनके विचारों को परिवर्तित कर दिया हो. वे उठीं और प्राची की पीठ थपथपाकर बोलीं, “मुझे अपनी दोनों बहुओं पर गर्व है. तेरी कहानी बहुत अच्छी है. पड़ोसवाली सरला को दिखाकर आती हूं, जो दिनभर अपनी बहू की नौकरी को कोसती है.”

यह भी पढ़ें: पति को ही नहीं, परिवार को अपनाएं, शादी के बाद कुछ ऐसे रिश्ता निभाएं! (Dealing With In-Laws After Marriage: Treat Your In-Laws Like Your Parents)

प्राची सासू मां के शब्द सुन ख़ुशी से भर गई. उसकी लिखी कहानी ‘यथा शीर्षक तथा गुण’ वाली साबित हो गई.
कहानी का शीर्षक था- थोड़ा तुम बदलो, थोड़ा हम…

पूर्ति वैभव खरे

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli