टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और अंकिता लोखंडे की शादी के बाद अब ऐसी खबर सुनने मेंआ रही है कि शो 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) अपने अपने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ शादी करने जा रही है. इससे पहले मानसी श्रीवास्तव मोहितअब्रोल के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में थी और उनकी सगाई भी हो गई थी. लेकिन किन्ही कारणों से ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुँच पाया और शादी से पहले ही मानसी और मोहित ने अपने रस्ते अलग कर लिए थे.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 'कुंडली भाग्य' पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव अपने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के संग सात फेरे लेने के लिए तैयार है. मानसी अगले साल जनवरी में कपिल तेजवानी के साथ शादी करेंगी. बता दें कि मानसी के होनेवाले पति कपिल तेजवानी फूड एंड ट्रैवल फोटोग्राफर है. सोशल मीडिया पर कपल शादी की खबर तेज़ी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोविंग भी है. एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड मोहित अब्रोल के साथ 6 साल तक मानसी रिलेशनशिप में थी. 2016 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन जल्द ही ये सगाई टूट गई.
अपने एक इंटरव्यू में मानसी के मोहित के साथ अपना रिश्ता टूटने का कारण आपसी अंडरस्टैंडिंग की कमी बताया था. दोनों मानसी ने यह भी बताया कि दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने के कई मौके दिए लेकिन सफल नहीं हो पाय. बाद में एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि यह रिश्ता आगे तक नहीं चल सकता है.
बता दें कि एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की सारी डिटेल्स सोशल मीडिया पर आ चुकी है. सूत्रों से पता चला है कि मानसी की शादी का जश्न 21 जनवरी से शुरू होगा. एक्ट्रेस ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी की शादी मुंबई में होगी.
29 नवंबर, 2021 को मानसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर IG Reel शेयर किया था. इस IG Reel को शेयर कर मानसी ने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों पर विराम लगा दिया। इस वीडियो में कपिल को अपनी लेडीलव के फ्रेम को हाईजैक करते हुए दिख रहे हैं है, जिसे बुर्का सेट पहने हुए शीशे के सामने बैठकर रील बनाते देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए मानसी ने प्यारा-सा कैप्शन लिखा, सकता है, 'सॉरी, क्यूट रील बनाने के लिए सॉरी नहीं, मिलिए वीडियोबॉम्बर उर्फ़ फिऑन्स @visualsbykapil.":
पिछले महीने बॉम्बे टाइम्स में एक खबर छपी थी, जिसमें मानसी और कपिल तेजवानी के रिश्ते का खुलासा किया गया था. शादी तक बात पहुँचने से पहले दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. दोनों काफी समय तक एक दूसरे से कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया। फिर दोबारा दोनों की मुलाकात 2019 में हुई थी. धीरे दोस्ती आगे बढ़ने लगी. कपल ने एक दूसरे का जानने-समझने का पूरी अवसर दिया। करीबन दो साल के बाद मानसी और कपिल शादी करने के लिए तैयार है.