Categories: FILMEntertainment

मौनी रॉय की खूबसूरत तस्वीरें वायरल,मिरर सेल्फी ने जीता फैंस का दिल (Mouni Roy has Shared Series of Beautiful Pictures from Odessa)

छोटे परदे की मशहूर ‘नागिन’ यानि मौनी रॉय भले ही बॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरत अदाओं के जलवे बिखेर चुकी हैं लेकिन आजकल मौनी फिल्मों में काम और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. मौनी रॉय अपने फैंस के लिए अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें मौनी रॉय ने यूरोप से शेयर की हैं जहाँ इन दिनों मौनी अपना समय बिता रही हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मौनी रॉय ने यूरोप के अलग-अलग लोकेशन पर तस्वीरें खिचवाईं हैं जिसमे मौनी अलग ड्रेस में भी नज़र आ रही हैं. यूरोप की सुंदर वादियों में खूबसूरत मौनी रॉय का ये अंदाज़ देख उनके फैंस फ़िदा हो गए हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कई सालों तक छोटे परदे पर अपनी एक्टिंग का परचम लहराने के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमे उनके साथ अक्षय कुमार भी थे. मौनी इसके बाद कई और फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं हाल ही में मौनी रॉय एक वेब शो में भी काम कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

‘देवों के देव महादेव’ और सीरियल ‘नागिन’ से मौनी रॉय को काफी लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया. बात करें मौनी रॉय की आने वाली फिल्मों की तो मौनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन ,रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नज़र आएँगी. ख़बरें हैं कि फिल्म में मौनी एक नेगेटिव किरदार कर रही हैं. मौनी के लिए इस तरह का ये पहला रोल होगा.देखना दिलचस्प होगा कि मौनी इस किरदार को किस तरह निभाती हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli