जूही चावला ने कुछ ऐसी फिल्मों को ठुकरा दिया था, जिनमें काम करके करिश्मा कपूर रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. बाद में जूही को इसका पछतावा हुआ, लेकिन तब तक करिश्मा कपूर की किस्मत चमक चुकी थी. ये थी वो ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिन्हें जूही चावला ने छोड़ दिया था…
बॉलीवुड की चुलबुली और क्यूट एक्ट्रेस जूही चावला ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही धमाल मचा दिया था. वर्ष 1986 में ‘सल्तनत’ फिल्म के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करनेवाली जूही चावला की दूसरी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के बाद दर्शक आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी को बहुत पसंद करने लगे थे, इसी वजह से इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था. तब बहुत कम समय में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में जूही चावला का नाम शामिल हो चुका था.
जूही चावला की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था. जूही के पास उस समय फिल्मों के इतने ऑफर थे कि उन्हें कई फिल्मों के लिए ना बोलना पड़ता था.
लेकिन जूही चावला को कुछ फिल्मों को ठुकराने का पछतावा आज भी है, क्योंकि उन फिल्मों से दूसरी अभिनेत्रियों की किस्मत चमक गई थी, खासकर करिश्मा कपूर रातोंरात स्टार बन गई थी.
जूही चावला ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. जूही चावला ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों को ठुकराने का अफसोस है. जूही ने फिल्मों का नाम लेते हुए बताया था कि उन्हें राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है और बीवी नंबर 1 जैसी बड़ी फिल्मों को ठुकराने का अफसोस है.
साथ ही जूही ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी भी है कि उनकी छोड़ी हुई फिल्मों से दूसरी अभिनेत्रियां स्टार बन गई थीं. ये सच भी है, जूही चावला की छोड़ी हुई इन तीनों फिल्मों में करिश्मा कपूर ने काम किया और वो रातोंरात स्टार बन गई. बता दें कि फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था और फिल्म दिल तो पागल है के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
बता दें कि जूही चावला फिल्मों में आने से पहले वर्ष 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थीं और फिल्म कयामत से क़यामत में काम करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई थी. यंगस्टर्स अपने कमरे की दीवारों पर जूही की तस्वीरें लगाया करते थे. बॉलीवुड में कदम रखते ही जूही चावला ने बहुत कम समय में बहुत नाम कमा लिया था.
फिर वर्ष 1997 में जूही चावला ने बिज़नेसमैन जय मेहता से शादी कर ली और फिल्मों से ब्रेक ले लिया. शादी के बाद जूही चावला ने अपना अधिकतर समय अपनी फैमिली को दिया. जूही के दो बच्चे हैं जान्हवी और अर्जुन, इनकी परवरिश में जूही ने खुद को बिज़ी कर लिया. जूही चावला फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके फैन्स सोशल प्लेटफॉर्म पर उनसे आज भी जुड़े हुए हैं.
वहीं शादी के बाद करिश्मा कपूर ने भी फिल्मों से दूरी बना ली है और तलाक के बाद वो अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले कर रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…