Entertainment

फिल्म समीक्षा: ‘टाइगर 3’ एक्शन का ओवरडोज (Movie Review- Tiger 3)

रेटिंग: ** 2

सलमान खान की फिल्मों में एक्शन देखना ख़ूब पसंद करते हैं उनके फैंस, लेकिन कभी-कभी अति भी मज़ा किरकिरा कर देती है, कुछ ऐसा ही टाइगर 3 के साथ भी है. टाइगर इस बार अपने बेटे और पाकिस्तान जो उसकी ससुराल है को बचाने की कोशिश में जद्दोजे़हद करते नज़र आए.
‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ में जहां कबीर, सलमान खान और पाकिस्तानी जोया, कैटरीना कैफ की देशप्रेमी को बख़ूबी दिखाया गया है, वहीं कहानी को आगे बढ़ाते हुए इस बार दोनों के सामने अपने देश की साख दांव पर‌ है.


यह भी पढ़े: ‘हमारी लक्ष्मी’ राहुल वैद्य-दिशा परमार ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल के साथ सेलिब्रेट की पहली दिवाली… बेटी पर प्यार लुटाते दिखे दोनों, शेयर की क्यूट पिक्चर्स… (‘Humari Laxmi’ Rahul Vaidya-Disha Parmar Give A Glimpse Of Their First Diwali With Their Baby Girl, See Cute Pictures)

फिल्म का ज़बर्दस्त पहलू विलेन इमरान हाशमी हैं, जो ख़ास लुक और अंदाज़ में नज़र आते हैं. टाइगर से बदला लेने के लिए इमरान उसके बेटे को ढाल बनाते हैं. क्या टाइगर अपने बेटे और पाकिस्तान को मुसीबत से बचा पाएगा यह तो फिल्म देखने पर ही जान पाएंगे.
रोंगटे खड़े कर देनेवाले एक्शन और मारधाड़ से ही फिल्में सफल नहीं होती, बल्कि इसके लिए अच्छी कहानी और सशक्त पटकथा की भी ज़रूरत होती है और यहीं पर चूक गए श्रीधर राघवन और निर्देशक मनीष शर्मा. भारत-पाकिस्तान की जासूसी दिखाना… सलमान-कैटरीना को देशद्रोही साबित करना… कई बातें अब अटपटी सी लगती हैं.


संगीत की बात करें तो प्रीतम द्वारा लेके प्रभु का नाम… अच्छा बन पड़ा है. अजय गोस्वामी ने ऑस्ट्रिया, इस्तांबुल, मुंबई, सेंट पीटर्सबर्ग को ख़ूबसूरती से फिल्माया है. यहां पर उनकी सिनेमैटोग्राफी काबिल-ए-तारीफ़ है.
सलमान खान वही एक तरह का अभिनय और फाइट्स करते नज़र आते हैं और अब तो हम सभी इसके आदि भी हो चुके हैं यानी उनके अभिनय में कुछ नयापन नहीं है. अलबत्ता कैटरीना कैफ एक्शन और फाइट सीन में ज़बर्दस्त लगी हैं, विशेषकर मिशेल ली के साथ उनका टॉवेल सीक्वेंस बेहद दिलचस्प और मजे़दार है.


रेवती को अलग अंदाज़ में देखना सुखद लगा. केमियो के रूप में शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत दिखाई है. अन्य कलाकारों में इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा, रणवीर शौरी, कुमुद मिश्रा, विशाल जेठवा आदि ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है.


यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टीज़ के ग्लैमर से दूर भक्ति में डूबी दिखीं शहनाज़ गिल, बद्रीनाथ धाम पहुंचीं एक्ट्रेस, कड़ाके की ठंड के बीच मंदिर परिसर से शेयर की तस्वीरें… (Shehnaaz Gill Visits Badrinath Temple, Shares Pictures)

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता आदित्य चोपड़ा की ‘टाइगर 3’ दिवाली पर भले ही फेस्टिवल का फ़ायदा उठाने के लिए रिलीज़ हुई हो, लेकिन अपना वो करिश्मा नहीं दिखा पाई, जो इसकी पिछली सीक्वल फिल्मों में देखने मिली थी. टाइगर 3 को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया है. ढाई घंटे की यह फिल्म आप कितना झेल पाते हैं यह तो आप ही बेहतर समझ पाएंगे.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना अनिल कपूर यांच्या या भूमिकेची भुरळ ( Maharashtra CM Eknath Shinde Praises Anil Kapoor Roll In Nayak Movie)

मेगास्टार अनिल कपूरने त्याच्या कारकिर्दीतील काही अविस्मरणीय भूमिका केल्या आहेत आणि त्यातील एक म्हणजे त्याचा…

April 27, 2024

डर्टी पिक्चरनंतर विद्या बालननला लागलेली सिगरेट पिण्याची सवय, अभिनेत्रीनेच सांगितला किस्सा  (Vidya Balan was addicted to smoking after The Dirty Picture: Actress reveals)

विद्या बालन सध्या तिच्या 'दो और दो प्यार' या चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटाद्वारे अभिनेत्रीने…

April 27, 2024
© Merisaheli