FILM

प्रीति जिंटा का जब मौत से दो बार हुआ था सामना, भयावह हादसों में बाल-बाल बची थी एक्ट्रेस की जान (When Preity Zinta Faced Death Twice, Actress’s Life was Narrowly Saved in Horrific Accidents)

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उनकी दमदार अदायगी के लिए फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं, लेकिन वो काफी समय से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहकर अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस कर रही हैं. हालांकि बहुत कम उम्र में ही प्रीति के सिर से उनके पिता का साया उठ गया था और खुद वो दो बार मौत के मुंह से बचने में कामयाब रही हैं. दो हादसों में एक्ट्रेस मौत को चकमा देकर बाल-बाल बच गई थीं. आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ा यह किस्सा…

दरअसल, प्रीति जब 13 साल की थीं, तब एक भयावह कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मौत हो गई थी, जबकि उस हादसे में उनकी मां बुरी तरह से जख्मी हो गई थीं. प्रीति खुद भी दो बार मौत के मुंह से वापस आई हैं और उनके साथ भी दो बार भयानक हादसे होते-होते बचे हैं. यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों जय और जिया की फोटोज क्यों शेयर नहीं करती प्रीति जिंटा, ऑनलाइन सेफ्टी पर जागरूकता फैलाते हुए एक्ट्रेस ने किया इस बात का खुलासा (Preity Zinta Reveals Why She Doesn’t Post Pictures Of Her Kids On Social Media, Raises Awareness On Online Safety)

बताया जाता है कि साल 2004 में जब प्रीति फुकेट में थीं, तब उस दौरान सुनामी ने भारी तबाही मचाई थी. प्रीति ने उस हादसे का जिक्र करते हुए बताया था कि उस सुनामी में उनके कई दोस्त काल के गाल में समा गए थे, वो बस अकेली थीं, जो उस हादसे में जिंदा बची थीं.

सुनामी में मौत को चकमा देकर वापस लौटने वाली प्रीति उसी साल कोलंबो में एक कॉन्सर्ट में गई थीं, जहां अचानक से धमाका हो गया था. उस हादसे में भी प्रीति बाल-बाल बची थीं. प्रीति की किस्मत अच्छी थी कि वो उन दो हादसों में मौत को छूकर वापस लौट आई थीं.

आपको बता दें कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नज़र आ चुकीं प्रीति ने साल 2019 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ से लॉस एंजलिस में शादी की थी. शादी के दो साल बाद प्रीति और उनके पति जीन गुडएनफ ने अपने जुड़वा बच्चों का इस दुनिया में स्वागत किया था.

साल 2021 में प्रीति और जीन गुडएनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे. कपल ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम जय और जिया रखा है. प्रीति इस समय 48 साल की हैं, लेकिन इस उम्र में भी वो बेहद हसीन लगती हैं. वो खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए जमकर वर्कआउट भी करती हैं, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती हैं. यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेल्स में किया अपने ट्विन्स बच्चों जिया और जय का मुंडन, एक्ट्रेस ने शेयर की एडोरेबल फोटो, प्रियंका चोपड़ा और बॉबी देओल सहित कई सेलेब्स ने किया रिएक्ट (Preity Zinta Performs Twins Gia-Jais Mundan Ceremony In LA, Priyanka Chopra-Bobby Deol Rreact To Adorable Pic)

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म ‘दिल से’ के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. इसके बाद उन्होंने ‘सोल्जर’, ‘क्या कहना’, ‘दिल चाहता है’, ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’, ‘कोई मिल गया’ और ‘वीर जारा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli