Close

‘हमारी लक्ष्मी’ राहुल वैद्य-दिशा परमार ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल के साथ सेलिब्रेट की पहली दिवाली… बेटी पर प्यार लुटाते दिखे दोनों, शेयर की क्यूट पिक्चर्स… (‘Humari Laxmi’ Rahul Vaidya-Disha Parmar Give A Glimpse Of Their First Diwali With Their Baby Girl, See Cute Pictures)

दिवाली के मौक़े पर सभी अपने तरीक़े से सेलिब्रेशन का मज़ा लेते हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक फेस्टिवल के रंग में रंगे नज़र आते हैं. इसी कड़ी में राहुल वैद्य और दिशा परमार के लिए भी ये दिवाली काफ़ी ख़ास रही क्योंकि इसी साल वो पैरेंट्स भी बने.

20 सितंबर की उन्होंने बेबी गर्ल को वेलकम किया और इतना ही नहीं दिशा का बर्थडे भी दिवाली के मौक़े पर ही आया. 11 नवंबर को दिशा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस तरह उनकी ख़ुशियों में चार चांद लग गए.

दिशा और राहुल की अपनी डेढ़ महीने की बेटी के साथ ये पहली दिवाली थी और इसीलिए ये और भी स्पेशल हो गई. कपल ने बेटी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की क्यूट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो बेटी पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं.

वहीं दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी कर बेटी और राहुल के साथ बहुत प्यारी तस्वीर साझा की है और लिखा है हमारी लक्ष्मी. इन पिक्चर्स को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और ये तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

दिशा और राहुल ने फ़ैमिली के साथ भी पोज़ दिए और दोनों काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं.

फैन्स बेटी को आशीर्वाद दे रहे हैं और कपल को दुआएं. वो बेबी की क्यूटनेस पर फ़िदा हो रहे हैं और उसके नन्हे-नन्हे हाथ-पैरों को देखकर भी काफ़ी खुश हो रहे हैं.

Share this article