Categories: FILMEntertainment

संगीतकार श्रवण की हालत क्रिटिकल, कोरोना से लड़ रहे हैं जंग (Music Composer Shravan Rathod Is Critical After Testing Positive for Covid-19)

90 के दशक के फेमस म्यूज़िक डायरेक्टर नदीम-श्रवण जोड़ी फेम श्रवण की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है. वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

खबरों के अनुसार शनिवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद श्रवण राठौड़ को मुम्बई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

चूंकि वो पहले ही कई बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके चलते उनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद से उनकी हालत और बिगड़ी नहीं है, लेकिन उनकी हालत इस वक्त चिंताजनक है. डॉक्टरों ने श्रवण के बेटे और संगीतकार संजीव-दर्शन को डॉक्टर्स ने श्रवण की हालत के बारे में बता दिया है. फिलहाल श्रवण के फैंस उनके जल्दी से ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं.

गौरतलब है कि संगीतकार पार्टनर नदीम सैफी के साथ मिलकर श्रवण राठौड़ ने 90 के दशक में संगीतकार जोड़ी के तौर पर कई हिट फिल्मों में संगीत दिया. नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘दीवाना’, ‘फूल और कांटे’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जान तेरे नाम’ ‘रंग’, ‘राजा’, ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले’, ‘राज’, ‘अंदाज’, ‘बरसात’, ‘सिर्फ तुम’, ‘कसूर’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई और ये जोड़ी उस दौर की सबसे महंगी संगीतकार जोड़ी के तौर पर जानी जाती थी. श्रवण राठौड़ के दोनों बेटे संजीव-दर्शन भी बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर हैं.




Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli