Categories: TVEntertainment

‘पापा मुझे और मां को मारते थे, गंदी गलियां देते थे, दो बार सूसाइड करने की कोशिश कर चुकी हून’ उर्फी जावेद ने किए शॉकिंग खुलासे (‘My father used to beat me and my mom, he used to abuse us… I attempted suicide a couple of times’ Urfi Javed makes shocking revelation about his childhood)

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी फैशन और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वे ना सिर्फ हद से ज़्यादा बोल्ड कपड़ों के लिए, बल्कि अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं और सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बचपन और पिता के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा (Urfi Javed makes shocking revelation) किया है. उर्फी ने बताया कि उनके पापा उनके भाई-बहन और उनकी मां को एब्यूज करते थे. उर्फी ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दो बार सुसाइड की कोशिश भी की है.

उर्फी ने हाल ही में एक मैगज़ीन को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई हैरान कर देनेवाली बातें बताई हैं. उन्होंने बताया कि उनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा है, क्योंकि उनके पापा उन्हें और उनके भाई-बहनों को बहुत मारते (Urfi Javed accuses her father of verbal and physical abuse) थे. “वह हमें बहुत मारते थे, मेरी मां को भी मारते थे. और गाली-गलौज तो रोज की बात हो गई थी. कोई आपको हर दिन गंदी गंदी गालियां दे तो कैसा लगेगा. मैंने एक-दो बार सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी हूँ.”

उर्फी जावेद ने आगे बताया, “मैं घर छोड़कर निकल जाना चाहती थी. लेकिन मेरे पिता ने इसकी इजाज़त नहीं दी. मैं मुश्किल से घर से बाहर निकली थी. मैं बहुत टीवी देखता थी, और फैशन में मेरी दिलचस्पी हमेशा से थी. मुझे फैशन के बारे में ज़्यादा नहीं पता था, पर ये जानती थी कि मुझे क्या पहनना है. मैं हमेशा अलग दिखना चाहती थी. मैं चाहती थी कि मैं कहीं जाऊं तो मैं सब मुझे ही देखें.”

उर्फी ने बचपन के स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा, “मेरे पास बड़ी होने तक कभी पैसा नहीं रहा, लेकिन मैं हमेशा दिमाग से अमीर लड़की थी. मैं हमेशा सोचती थी कि किसी पुरुष के पीछे भागने की बजाय महिलाओं को ‘पैसे के पीछे’ भागना चाहिए.” फैशन के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा, “जो दिखता है वो बिकता है. मैं चादर में नहीं छिपना चाहती, मैं अपना शरीर दिखाना चाहती हूं और यह मेरी पसंद है. क्या पहनना है क्या नहीं, ये मेरी मर्जी है.”

बता दें कि उर्फी का जन्म लखनऊ के एक बेहद सख्त और कंज़र्वेटिव फैमिली में हुआ था. उनके पापा का नाम इफरू जावेद है, जो सालों पहले उन लोगों को छोड़कर चले गए थे. उर्फी अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती हैं और आज अपने अतरंगी फैशन के बल पर अपना अलग नाम मुकाम है और आज उन्हें हर कोई जानता है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli