Categories: TVEntertainment

नागिन 5: शरद मल्होत्रा की जगह धीरज धूपर बनेंगे वीर यानी कलयुग के चील, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट! (Naagin 5: Dheeraj Dhoopar Teases New Twist In Story)

नागिन शो को काफ़ी लोग पसंद करते हैं और इसमें चील का रोल कर रहे शरद मल्होत्रा की नागिन बानी यानी सुरभि के साथ केमिस्ट्री भी ग़ज़ब की थी लेकिन हाल ही में शरद कोरोना संक्रमित हो गए और कुछ समय के लिए शो से बाहर हो गए ऐसे में शो को आगे बढ़ाने की समस्या को देखते हुए सतयुग के चील यानी धीरज धूपर को शो में वापस लाया गया है.

धीरज और आदी नागिन बनी हिना की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब धीरज की वापसी पर देखते हैं कैसा लगता है लोगों को आदी नागिन बानी और नए चील का साथ.

धीरज की वापसी के लिए कहानी में नया ट्विस्ट भी लाया गया है. धीरज बानी को कहते हैं कि वो वीर ही हैं लेकिन उनका चेहरा बदल गया है जिसे लेकर बानी काफ़ी शंकित हैं और वो बस जानने की कोशिश में हैं कि माजरा क्या है. बानी कलयुग और सतयुग में कंफ़्यूज़ हो रही हैं और यही कंफ़्यूज़न उनके द्वारा इंस्टा पर शेयर नागिन के नए प्रोमो लुक में भी नज़र आ रहा है. धीरज ने भी इसे शेयर किया है. अब देखते हैं कि कहानी कहां जाती है.

इसी बीच नागिन की टीम ओवर टाइम कर रही है ताकि शरद और शो के डायरेक्टर के कोरोना संक्रमित होने का असर शो पर ना पड़े.

हालाँकि फैंस को ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं क्योंकि शरद को सिर्फ़ कुछ समय के लिए ही रिप्लेस किया गया है और जैसे ही वो ठीक होते हैं बानी के साथ उनको फिर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: कुमार सानू के बेटे जान ने किया ख़ुलासा छह महीने की प्रग्नेंट थीं मां, पिता ने तभी छोड़ दिया था, नहीं मिला उनका प्यार! (Jaan Sanu Revealed That His Parents Separated When His Mother Was 6 Months Pregnant)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli