Categories: FILMEntertainment

फिल्में हुई फ्लॉप तो फिट से फैट हो गए ये बॉलीवुड स्टार्स, अब इन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे आप (6 Bollywood Actors Become Obese After Their Films Flopped)

बॉलीवुड में कब किसकी किस्मत चमक जाए और कब कोई स्टार फ्लॉप हो जाए, कहना मुश्किल है. यहां चढ़ते सूरज को सब सलाम करते हैं, लेकिन जिसके सितारे बुलंद नहीं, उसे कोई याद नहीं रखता. बॉलीवुड में कुछ अभिनेता ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने समय में अच्छी फिल्में की, लेकिन जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी, तो उन्हें काम मिलना बंद हो गया. इसका खामियाज़ा ये हुआ कि लोग उन्हें भूल गए और ये स्टार भी फिट से फैट हो गए हैं. अब आप इन्हें देखेंगे, तो इनका मोटापा देखकर हैरान रह जाएंगे.

1) फरदीन खान (Fardeen Khan)
बॉलीवुड में कभी फरदीन खान चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे, तब फरदीन काफी हैंडसैम हुआ करते थे. लाखों लड़कियां उन पर फ़िदा थी. फरदीन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से की थी. उनकी आखिरी फिल्म 2010 में ‘दूल्हा मिल गया’ आई थी. फरदीन का फिल्मी करियर कोई ख़ास नहीं रहा, क्योंकि उनकी लगभग हर फिल्म फ्लॉप हो जाती थी. फिल्मों से दूरी बनाने के बाद फरदीन खान काफी मोटे हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का मजाक भी उड़ा था.

2) उदय चोपड़ा (Uday Chopra)
यश राज चोपड़ा जैसे महान फिल्म मेकर के बेटे उदय चोपड़ा अपने एक्टिंग करियर में ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. उदय चोपड़ाने वर्ष 2000 में ‘मोहब्बतें’ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी. इस फिल्म में शाहरुख़ और अमिताभ भी थे इसलिए फिल्म चल गई थी. उदय चोपड़ा ‘धूम’ सीरिज में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में भी नज़र आए, लेकिन उदय जब भी किसी फिल्म में लीड एक्टर प्ले करते हैं, तो वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाती हैं. ऐसे में उदय को धीरे धीरे काम मिलना भी बंद हो गया. अब उदय चोपड़ा पर्दे के पीछे काम करते हैं. फिल्में न चलने के कारण उदय चोपड़ा पर्दे पर तो नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो अब इतने मोटे हो गए हैं कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 सुपरहिट जोड़ियां एक फिल्‍म के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आईं, क्या है इसकी वजह? (Top 5 Bollywood Onscreen Couples That Never Worked Together Again)

3) हरमन बावेजा (Arman Baveja)
वर्ष 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से प्रियंका चोपड़ा के साथ डेब्यू करने वाले हरमन बावेजा बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए. हरमन की पहली फिल्म के रिलीज़ के समय लोगो को ये लग रहा था कि वो बॉलीवुड में बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन ऐसा हो न सका. हरमन अपने फिल्मी करियर में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. हरमन बावेजा ने वर्ष 2009 में ‘व्हॉट्स योर राशि’ फिल्म की थी, लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस समय हरमन बावेजा इतने मोटे हो गए हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है. कभी फिट दिखने वाले हरमन बावेजा अब फैट हो गए हैं.

4) चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh)
फैंस के बीच चॉकलेटी ब्वॉय के तौर पर जाने जाने वाले चंद्रचूड़ सिंह ने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘माचिस’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई. चंद्रचूड़ सिंह ने ‘तेरे मेरे सपने’, ‘माचिस’, ‘क्या कहना’, ‘जोश’, ‘दागः द फायर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन आज वो बॉलीवुड से जैसे गायब हो गए हैं. चंद्रचूड़ सिंह वर्ष 2017 में आखिरी बार फिल्म Yadvi – The Dignified Princess में एक महाराजा के रोल में नज़र आए थे. ख़बरों के अनुसार, वर्ष 2000 में चंद्रचूड़ सिंह के साथ एक हादसा हुआ था, जिसमें उनके कंधे बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इस ज़ख्म से उबरने में उन्हें लगभग 10 साल का लंबा समय लग गया, जिसके कारण उनके फिल्मी करियर पर एक लंबा ब्रेक लग गया. बता दें कि चंद्रचूड़ सिंह ने क्लासिकल म्यूजिक सीखा हुआ है और बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले दून यूनिवर्सिटी में म्यूजिक टीचर थे. चंद्रचूड़ सिंह इन दिनों में तो नहीं नज़र आते हैं, लेकिन बहुत मोटे ज़रूर नज़र आते हैं. कभी फिट और हैंडसम नज़र आने वाले चंद्रचूड़ सिंह अब बहुत मोटे हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के इन सीक्रेट लव अफेयर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी (Secret Affairs Of Bollywood Celebrities)

5) मुकुल देव (Mukul Dev)
मुकुल देव ने धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘एक से बढ़कर एक’ ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’, प्यार जिंदगी है’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ जैसे धारावाहिकों में नज़र आए. मुकुल ने ‘फियर फैक्टर इंडिया सीजन 1’ जैसे रियलिटी शो को भी होस्ट किया है. मुकुल देव को फिल्मों में पहला ब्रेक फिल्म ‘दस्तक’ में मिला. इसके बाद मुकुल ने ‘किला’, ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. हाल ही में मुकुल ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’. ‘जय हो’, ‘आर. राजकुमार’ आदि फिल्मों में भी नज़र आए. मुकुल अब तक हिंदी, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओँ की फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग का इतना अनुभव होने और इतना सारा काम करने के बावजूद मुकुल देव अपनी फिटनेस का ध्यान नहीं रख पाए और अब वो मोटे हो गए हैं. अब आप मुकुल देव को देखेंगे तो पहचान ही नहीं पाएंगे.

6) शादाब खान (Shadab Khan)
रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शादाब खान फिल्मों में कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए. अमजद खान के बेटे होने के बावजूद उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली. अब तो उनका लुक भी इतना बदल गया है कि एक पल को दर्शक उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. फ्लॉप फिल्मों ने शादाब खान को भी फिट से फैट बना दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या आपने भी पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? जानें इन कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें (Did You Wear ‘Hum Aapke Hain Kaun’ And ‘Maine Pyar Kiya’ Heroine Madhuri Dixit And Bhagyashree’s Famous Clothes?)

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli