Categories: TVEntertainment

नागिन बनी सुरभि चंदना को लाल जोड़े में देख एक्टर नकुल मेहता कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए और फैंस ने बना डाली दोनों की जोड़ी! (Naagin 5: Surbhi Chandna Dresses As Bride, Actor Nakuul Mehta Says- Time for Real Wedding!)

नागिन शो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है और नागिन बनी बानी यानी सुरभि चंदना भी रोल के साथ न्याय कर रही हैं. हाल ही में वो शो में दुल्हन के अवतार में नज़र आई. लाल जोड़े में सुरभि बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं और अपना यह लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. साथ ही कैप्शन भी दिया कि टीवी पर मैंने ना जाने कितनी शादियां की हैं, मुझे ही याद नहीं, लेकिन जब भी दुलहन की तरह तैयार होने का मौक़ा मिलता है तो मुझे अभी भी बहुत एक्साइटमेंट होता है. असली शादी में भगवान ही जाने क्या होगा!
फैंस उन्हें इस अवतार में देख काफ़ी खुश हुए और इसी बीच इश्कबाज में उनके को स्टार रहे नकुल मेहता ने कमेंट कर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. नकुल ने लिखा- अब असली शादी की बारी है.

नकुल के इस कमेंट से फैंस काफ़ी उत्साहित लगे और उन्होंने तो दोनों की ही जोड़ी बना डाली. फैंस ने कहा आप ही कर लो इनसे शादी, अच्छी जोड़ी है.

इससे पहले पर्पल साड़ी और ब्लैक गाउन में भी सुरभि के लुक को काफ़ी पसंद किया गया था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की 9 डर्टी कैट फाइट्स, एक- दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं चाहतीं ये अभिनेत्रियां! (9 Dirtiest Cat Fights Of Bollywood Actresses)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli