एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन को लोग काफ़ी पसंद करते हैं, इसी शो ने मौनी रॉय को भी नई पहचान दिलाई थी, लेकिन लॉकडाउन…
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन को लोग काफ़ी पसंद करते हैं, इसी शो ने मौनी रॉय को भी नई पहचान दिलाई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते नागिन के सीज़न 4 और 5 को जल्दी ही पैक कर दिया गया और उन्हें टीआरपी भी ज़्यादा नहीं मिल पाई थी. हालाँकि पिछले सीज़न में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था. लेकिन सीज़न जल्दी ख़त्म कर दिया गया था.
नागिन के चाहनेवालों को अब अगले सीज़न का इंतज़ार है और वो ये भी जानना चाहते हैं कि अगली नागिन कौन होगी. अब तक अटकलें यही थीं कि बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक को ये लीड रोल मिलेगा, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ना सुरभि चंदना और न ही रूबीना दिलैक बल्कि नियति फतनानी होंगी एकता की नई नागिन. स्पॉटबॉय की खबर है कि नियति का नाम ऑल्मोस्ट फ़ाइनल हो चुका है.
शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशंस चल रहे थे जिसमें नियति को फ़ाइनलाइज़ कर लिया गया. नियति ने नज़र में भी काम किया था और सीज़न 5 के लिए भी उनका नाम सोचा गया था लेकिन उस वक़्त सुरभि और हिना खान जैसे बड़े स्टार्स को लेना मेकर्स को ज़्यादा ठीक लगा.
बात रूबीना की करें तो जब बिग बॉस में बतौर गेस्ट एकता कपूर आई थी तब उन्होंने रूबीना के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, इसलिए सभी को लगा रूबीना नागिन के अगले सीज़न का चेहरा बनेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
नियति ने नज़र जैसे सुपर नैचरल शो में भी काम किया है तो ये भी एक बड़ी वजह है कि एकता ने अपनी नई नागिन के रूप में उनको चुना!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
भूत-प्रेतों वाली फिल्म हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आती रही है, यह और बात…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण और इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने एक्टिंग हुनर से हर किसी…
एक दौर ऐसा था जब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम…
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए काफी…
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा (karan Mehra) अपनी…