Close

Watch: बेबी आयरा को इंग्लिश अल्फाबेट्स सिखाते हुए संजीदा शेख, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये क्यूट वीडियो (Sanjeeda Shaikh Shares Adorable Video Of daughter Ayra Learning English Alphabets)

एक्ट्रेस संजीदा शेख आजकल अपनी बेटी आयरा अली के साथ हर पल मातृत्व का आनंद ले रही हैं. संजीदा ने अपनी बेटी आयरा का एक बहुत ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बेबी आयरा को इंग्लिश एल्फाबेट्स सिखाते हुए दिखाई दे रही हैं. बेबी आयरा के इस क्यूट अंदाज़ फैंस पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

आजकल एक्ट्रेस संजीदा शेख कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन का पूरा फायदा उठा रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी आयरा के साथ मदरहुड के एक-एक पल  को इंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयरा का पहली तस्वीर इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उसके बाद से संजीदा लगातार बेबी आयरा की तस्वीरें और वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में संजीदा ने बेबी आयरा का  'नाइट होमवर्क' सेशन का एक और नया वीडियो शेयर किया है.

संजीदा शेख  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो  शेयर किया है. जिसमें उनकी बेटी इंग्लिश अल्फाबेट्स सीख रही है. इस क्यूट वीडियो  को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'नाइट होमवर्क'. इस वीडियो में मम्मी और बेटी, दोनों ही नाईटवियर में बेहद कम्फर्टेबल नज़र आ रहे हैं.

Sanjeeda Shaikh

संजीदा के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद उनके इंडस्ट्री के उनके फ्रेंड्स, जैसे- रेमो डिसूज़ा, रश्मि देसाई सहित कई सेलेब्स ने बेबी आयरा पर अपना प्यार लुटाया.

इस से पहले अप्रैल में, संजीदा शेख ने बेबी आयरा का एक दिल को छू लेने वाला प्यारा वीडियो शेयर किया था. इस विडियो में आयरा गाय को हरी घास  खिलाते हुए  दिखाई दे रही है. संजीदा ने  इन वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "माइन  #एनिमललव."

Sanjeeda Shaikh's Daughter

सोशल मीडिया पर संजीदा शेख की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. उनके फॉलोवर्स को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, ज्यादातर फैंस ने 'aww' कहकर कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'सो स्वीट'. इस वीडियो को एक दिन से भी कम समय में 484k बार देखा गया और दो हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है.

Sanjeeda Shaikh

पर्सनल लाइफ की बात करें, बता दें कि काफी सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्ट्रेस संजीदा शेख और एक्टर आमिर अली ने  2012 में निकाह कर लिया था. कपल 2019 में सरोगेसी के जरिए बेबी गर्ल आयरा के पेरेंट्स बने थे. उन्होंने नच बलिए 3 में  भी हिस्सा लिया था और वे इस शो के विजेता भी बने.

और भी पढें: शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान हुए 8 साल के, जन्म से ही अबराम का रहा है विवादों से नाता! (Shahrukh Khan’s Youngest Son Abram Khan Turns 8; See Cute Photos of Abram Khan)

Share this article