FILM

बॉलीवुड के इन सितारों के नाम है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (Names of These Bollywood Stars Have Record of Giving Maximum Number of Flops, You Will be Surprised to Know)

बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं, जबकि कई स्टार्स ने हिट फिल्मों से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. जहां कई सितारे अपनी सुपरहिट फिल्मों के दम पर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं लगातार फ्लॉप देने के चलते कई सितारों का करियर भी प्रभावित हुआ और उनकी गिनती फ्लॉप स्टार्स में होने लगी. आज हम आपको इस लेख के जरिए बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम हिट से ज्यादा फ्लॉप देने का रिकॉर्ड दर्ज है. यकीनन आप भी उन सेलेब्स के नाम जानकर दंग रह जाएंगे.

अभिषेक बच्चन

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इस मामले में उनके बेटे अभिषेक बच्चन लकी साबित नहीं हुए. अभिषेक बच्चन ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ सुपरहिट रहीं तो उससे कही ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकीं. अपने एक्टिंग करियर में जूनियर बच्चन ने अब तक 25 फ्लॉप फिल्में दी हैं. यह भी पढ़ें: फिल्मों के ये सितारे वेब सीरीज़ के लिए लेते हैं करोड़ों की फीस, जानें कौन है ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर (These Stars of Films Charge Crores for Web Series, Know Who is the Most Expensive Actor of OTT)

सुनील शेट्टी

बेशक सुनील शेट्टी का नाम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में शुमार है और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में भी दी हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील शेट्टी की तकरीबन 45 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं.

नील नितिन मुकेश

एक्टर नील नितिन मुकेश ने जब अपना फिल्मी करियर शुरु किया तो ऐसा लगा था कि वे जल्द ही सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दरअसल, नील नितिन मुकेश फिल्मी दुनिया में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और उनकी करीब 15 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं.

इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान वैसे तो लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा. चंद बेहतरीन फिल्में देने वाले इमरान खान की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. जी हां, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

उदय चोपड़ा

जाने माने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम तो रख दिया, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने में नाकाम रहे. उनकी लीड रोल वाली 10 फिल्मों में ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया और वो फ्लॉप हो गईं. यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही पत्नी कैटरीना कैफ से दूर भागते हैं विक्की कौशल, एक्टर ने किया दिलचस्प वजह का खुलासा (Vicky Kaushal runs away from wife Katrina Kaif After he wakes up in the morning, actor revealed interesting reason)

हरमन बावेजा

वैसे तो हरमन बावेजा ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उनकी तुलना ऋतिक रोशन से की जाने लगी, लेकिन उनकी तरह दिखने का उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में महज 6 फिल्मों में ही काम किया और हैरत की बात तो यह है कि उनकी ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ या चित्रपटाची ३०वर्षांनंतरही जादू कायम (Shah Rukh Khan, Kajol’s Dilwale Dulhania Le Jayenge statue to be unveiled at Leicester Square in London)

बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli