FILM

बॉलीवुड के इन सितारों के नाम है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (Names of These Bollywood Stars Have Record of Giving Maximum Number of Flops, You Will be Surprised to Know)

बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं, जबकि कई स्टार्स ने हिट फिल्मों से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. जहां कई सितारे अपनी सुपरहिट फिल्मों के दम पर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं लगातार फ्लॉप देने के चलते कई सितारों का करियर भी प्रभावित हुआ और उनकी गिनती फ्लॉप स्टार्स में होने लगी. आज हम आपको इस लेख के जरिए बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम हिट से ज्यादा फ्लॉप देने का रिकॉर्ड दर्ज है. यकीनन आप भी उन सेलेब्स के नाम जानकर दंग रह जाएंगे.

अभिषेक बच्चन

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इस मामले में उनके बेटे अभिषेक बच्चन लकी साबित नहीं हुए. अभिषेक बच्चन ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ सुपरहिट रहीं तो उससे कही ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकीं. अपने एक्टिंग करियर में जूनियर बच्चन ने अब तक 25 फ्लॉप फिल्में दी हैं. यह भी पढ़ें: फिल्मों के ये सितारे वेब सीरीज़ के लिए लेते हैं करोड़ों की फीस, जानें कौन है ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर (These Stars of Films Charge Crores for Web Series, Know Who is the Most Expensive Actor of OTT)

सुनील शेट्टी

बेशक सुनील शेट्टी का नाम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में शुमार है और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में भी दी हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील शेट्टी की तकरीबन 45 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं.

नील नितिन मुकेश

एक्टर नील नितिन मुकेश ने जब अपना फिल्मी करियर शुरु किया तो ऐसा लगा था कि वे जल्द ही सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दरअसल, नील नितिन मुकेश फिल्मी दुनिया में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और उनकी करीब 15 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं.

इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान वैसे तो लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा. चंद बेहतरीन फिल्में देने वाले इमरान खान की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. जी हां, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

उदय चोपड़ा

जाने माने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम तो रख दिया, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने में नाकाम रहे. उनकी लीड रोल वाली 10 फिल्मों में ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया और वो फ्लॉप हो गईं. यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही पत्नी कैटरीना कैफ से दूर भागते हैं विक्की कौशल, एक्टर ने किया दिलचस्प वजह का खुलासा (Vicky Kaushal runs away from wife Katrina Kaif After he wakes up in the morning, actor revealed interesting reason)

हरमन बावेजा

वैसे तो हरमन बावेजा ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उनकी तुलना ऋतिक रोशन से की जाने लगी, लेकिन उनकी तरह दिखने का उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में महज 6 फिल्मों में ही काम किया और हैरत की बात तो यह है कि उनकी ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कंगना रणौतला फुकट एवढी सिक्योरिटी, त्यापेक्षा सलमानला द्या… राखीची मोदींना विनंती ( Rakhi Sawant Request To Pm Modi For Increase Salman Khan Sequrity)

दुबईहून मुंबईत परतलेल्या राखी सावंतने पंतप्रधान नरेंद्र मोदींना आता एक आवाहन केलं आहे. ती म्हणाली…

April 28, 2024

सोनू सूदचे व्हॉटस् अप अकाउंट बंद, अभिनेत्याने चाहत्यांना केली मदतीची विनंती (Sonu Sood Appeals To WhatsApp As His Account Gets Blocked)

गरजू लोकांचा कैवारी बनलेल्या अभिनेता सोनू सूदने ट्विट करून आपले व्हॉट्सॲप खाते बंद करण्यात आल्याचे…

April 28, 2024
© Merisaheli