कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक मानी जाती है. देसी पंजाबी लड़के और विदेशी बाला व बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने शादी के बंधन में बंधने से पहले सीक्रेटली एक-दूसरे को डेट किया था, फिर शाही अंदाज़ में सात फेरे लेकर दोनों सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गए. शादी के बाद से दोनों अपने काम के साथ-साथ हैप्पी मैरिड़ लाइफ को भी एन्जॉय कर रहे हैं. विक्की कौशल अक्सर अपनी शादीशुदा लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं और हाल ही में एक्टर ने बताया कि सुबह उठते ही वो अपनी पत्नी कैटरीना कैफ से दूर भागते हैं.
विक्की कौशल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें फैन्स के साथ शेयर की हैं. इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह भी पढ़ें: स्क्रीन पर पत्नियों से मार खाते हैं विक्की कौशल, क्या रियल लाइफ में भी पिटते हैं कैटरीना से? एक्टर ने ख़ुद खोली अपनी पोल, बोले- ‘रियल लाइफ में तो नहीं हो रहा ऐसा’, सारा अली खान से भी जुड़े राज़ से उठाया पर्दा (Watch Video: Vicky Kaushal Gets Beaten Up By On-Screen Wives, Actor Reveals About His Condition With Wifey Katrina, ‘Real Life Mein To Nahi Ho Raha Hai Aisa’)
हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताया कि जब वो और कैटरीना सुबह उठते हैं तो वो बिल्कुल भी अलग-अलग रहते हैं. विक्की की मानें तो वो सुबह उठकर कॉफी पीने और ब्रेकफास्ट करने के बाद ही किसी भी तरह की चर्चा में शामिल होते हैं, जबकि कैटरीना कैफ उठते ही पूरी तरह से एनर्जेटिक रहती हैं और वो किसी भी बात में आसानी से शामिल हो जाती हैं. विक्की ने बताया कि सुबह ब्रेकफास्ट किए बिना और वो किसी भी चर्चा में शामिल होने से बचने की पूरी कोशिश करते हैं.
इसके अलावा विक्की ने अपनी पत्नी की पोल खोलते हुए बताया कि कैटरीना हफ्ते में एक दिन टिपीकल हाउस वाइफ बन जाती हैं. एक घरेलू पत्नी की तरह वो बैठकर घर के बजट के लिए एक मीटिंग करती हैं. एक्टर ने बताया कि उन्हें उस वक्त काफी मज़ा आता है और वो सारे काम छोड़कर पॉपकॉर्न लेकर एक दर्शक की तरह बैठ जाते हैं.
वहीं जब विक्की से पूछा गया कि कि क्या उनकी वाइफ हेल्थ कॉन्शियस होने के बावजूद पराठा खाना पसंद करती हैं तो उन्होंने कहा कि कैटरीना को अपनी सास के हाथ से बना पराठा खाना बेहद पसंद है. उन्होंने बताया कि हमारी शादी पराठे वेड्स पैनकेक्स है. एक्टर की मानें तो कैटरीना कैफ को उनकी मां के हाथ से बने पराठे काफी पसंद हैं और वो इसे बड़े ही चाव से खाती हैं.
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने काफी समय तक एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट किया था. उन्होंने अपने रिलेशनशिप की भनक किसी को भी नहीं लगने दी और फिर 9 दिसंबर 2021 को दोनों ने राजस्थान में शाही अंदाज़ में शादी कर ली. कपल की शादी में खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने अपने पति से मांग ली ऐसी चीज़, डिमांड सुनकर विक्की कौशल के उड़ गए होश (Katrina Kaif Demanded Such a Thing From Her Husband, Vicky Kaushal was Shocked to Hear The Demand)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनके अपोज़िट सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. विक्की जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं, जबकि कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नज़र आने वाली हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)