Categories: FILMEntertainment

‘तुम पर एक्स्ट्रा लाइट लगेंगी’, ये कह कर नवाजुद्दीन सिद्धिकी को कर दिया था रिजेक्ट (Nawazuddin Siddiqui Was Rejected By Saying That, ‘You Will Need To Give Extra Light’)

बॉलीवुड के सुपर सक्सेसफुल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी आज किसी पहचान के मोहतान नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के जर्नी को लेकर बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया, जिनमें से कई बातें तो काफी ज्यादा हैरान करने वाली हैं. वैसे तो उन्होंने हमेशा से ही बताया है कि इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिन काफी ज्यादा मुश्किलों भरे रहे थे. आज जो सक्सेस उनके कदम चूम रही है, उसके लिए उन्हें काफी ज्यादा स्ट्रगल और रिजेक्शन के दौर से गुजरना पड़ा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने बताया कि एक बार एक टीवी शो के मेकर्स ने उन्हें उनकी अपियरेंस की वजह से रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल किसी टीवी शो का ऑडिशन देने के लिए वो गए हुए थे. लेकिन उन्हें उस शो में कास्ट करने से साफ तौर पर मना कर दिया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया था कि, “तुम पर एक्स्ट्रा लाइट्स लग जाएंगी.” उन्होंने बताया कि, “मैं जब कभी भी ऑडिशन के लिए जाता था तो वो मुझे कहते थे कि तुम एक्टर की तरह लगते ही नहीं हो.”

ये भी पढ़ें: वरुण धवण के साइड बिजनेस का अर्जुन कपूर ने किया खुलासा, बोले- ये आदमी महापुरुष है (Arjun Kapoor Revealed Varun Dhawan’s Side Business, Said- This Man Is A Great Man)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने आगे कहा कि, “तुम एक्टर नहीं हो, क्योंकि एक्टर ऐसे नहीं दिखते हैं. फाइनली मुझे अच्छा काम मिलने में 9-10 साल लग गए. इंडस्ट्री में कुछ ऐसे फिल्म मेकर्स भी हैं, जो कि रियलिस्टिक फिल्में बनाते हैं. हम ऐसे लोगों के साथ काम करते हैं.” उन्होंने आगे बताया कि, “बेशक से वो फिल्में यहां नहीं चलीं, लेकिन उन फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहना मिली. इसके बाद कमर्शियल फिल्म मेकर्स ने हमारे बारे में सोचने की शुरुआत की, ताकि सब कुछ ऑथेंटिक दिखे और फिर क्या था, डायरेक्टर्स हमें कास्ट करने लग गए. वो हमारे साथ फिल्में बनाने लगे. तो इस तरह से हमें एक्सेप्टेंस मिली.”

ये भी पढ़ें: जब शादीशुदा मनोज वाजपेयी का इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम (When Married Manoj Bajpayee’s Name Was Associated With This Actress)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने कहा था कि, “मैंने फिल्म ‘मंटो’ में काम किया था, कितने लोग देखने आए थे. मुझे लगा था कि दो साल तक महामारी रही, लोग घरों में रहे तो उन्होंने वर्ल्ड सिनेमा देखा होगा. लेकिन अब जैसी फिल्में हिट हो रही हैं, लगता है जैसे सलाहियत गई तेल लेने.” उन्होंने ऐसी फिल्मों पर तंज करते हुए कहा था कि.”ये वो फिल्में हैं जिनमें सबकुछ असंभव सा संभव हो जाता है. प्लेन पानी में चलता है, मछलियां उड़ती दिखाई देती हैं. ये सब वीजुअल एक्सपीरियंस हैं.” उन्होंने साउथ की जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों पर कमेंट करते हुए कहा कि, “फिल्में हैं लेकिन सिनेमा कहां है?”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में नवाजुद्दीन सिद्धिकी जल्द ही दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं, तो वहीं इसे प्रजेंट करने का काम साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रकूल संग कपिल शर्मा कर रहे थे फ्लर्ट, अजय देवगन के आते ही कर दी ऐसी हरकत (Kapil Sharma Was Flirting With Rakul, When Ajay Devgan Came, He Did Such An Act)

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli