अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक्टिंग के लोग दीवाने तो हैं हीं साथ उनके क्वालिफिकेशन को जानकर लोग और भी ज्यादा दंग हो जाएंगे. बॉलीवुड की ये हसिनाएं हर किसी के लिए इंस्पिरेशन का काम करती हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले इन्होंने अपना एजुकेशन कंप्लीट किया और आज फिल्मों में अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर रही हैं.
विद्या बालन – फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार विद्या बालन के एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. अपनी पहली ही फिल्म परिणीते से उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने ‘कहानी’ और ‘डर्टी पिक्चर’ जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया कि उनके एक्टिंग का कोई जोर नहीं. पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं.
परिणीति चोपड़ा – बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी- लिखी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार परिणिति चोपड़ा एक्टिंग में जितनी माहिर हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही अव्वल रही हैं. एक्ट्रेस ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से इकोनॉकमिक्स और फाइनेंस में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है.
प्रीति जिंटा – फिल्म इंडस्ट्री में अपने डिंपल वाले क्यूटनेस और शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने टकोई मिल गयाट, टचोरी चोरी चुपके चुपकेट, टकल हो ना होट और टवीर जाराट जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनका एक्टिंग करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. बता दें कि प्रीति ने सेंट बेड़े कॉलेज से अंग्रजी में ग्रेजुएशन कर रखा है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.
अमीषा पटेल – फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की डिग्री जानकर आप दंग रह जाएंगे. अपने स्टूडेंट लाइफ में काफी टैलेंटेड रह चुकी हैं. इकोनॉमिक्स में अमीषा ने गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.
ऋचा चड्डा – फिल्म ‘ओए लकी ओए’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने ‘सरबजीत’, ‘मसान’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. शानदार एक्टिंग हुनर की मालकिन इस एक्ट्रेस के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री से ग्रेजुएशन कर रखा है. इसके बाद इन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की.
सारा अली खान – कम ही समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…