अभी ज़्यादा दिन नहीं बीता है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ आलिया (Aaliya) ने अपने रिश्ते को लेकर खूब तमाशा किया और एक्टर व उनकी फैमिली पर जमकर आरोप लगाए. यहां तक कि उन्होंने नवाज़ पर रेप तक का आरोप लगाया था. खैर अब दोनों आपसी समझौते से अलग हो चुके हैं और सेटलमेंट की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है. इस बीच नवाज़ की वाइफ ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि लोग हैरान रह गए हैं. दरअसल हाल ही में दुबई ट्रिप से लौटी आलिया ने एक मिस्ट्री मैन (Aliya shares pic with mystery man) के साथ तस्वीर पोस्ट की है और ये बता दिया है कि उन्हें नया प्यार मिल गया है.
नवाज़ुद्दीन से तलाक से पहले ही मूव ऑन कर गईं लाइफ में
नवाजुद्दीन की वाइफ आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने इस करीबी दोस्त संग सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में आलिया ने हाथ में कॉफी का मग पकड़ा हुआ है, बगल में उनके साथ ये मिस्ट्री मैन बैठे हुए हैं और फोटो क्लिक कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि आलिया अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गई हैं और उन्हें दूसरा प्यार मिल गया है.
पोस्ट में लिखी दिल की बात
फोटो शेयर करते हुए आलिया सिद्दीकी ने लिखा- “मैंने जिस रिश्ते को संजोकर रखा था, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का वक्त लग गया. मेरी लाइफ में मेरी पहली प्रियॉरिटी मेरे बच्चे हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं. ये ऐसा ही रिश्ता है और मैं इससे बहुत खुश हूं. इसलिए अपनी खुशी आपके साथ शेयर कर रही हूं. क्या मुझे खुश रहने का हक नहीं है?”
इटली के शख्स से हुआ आलिया को प्यार
आलिया सिद्दीकी को जिस शख्स से प्यार हुआ है, वो इंडिया नहीं बल्कि इटली से हैं. आलिया ने एक न्यूज़ पेपर से बात करते हुए ये बात मानी कि वो मूव ऑन कर चुकी हैं. उन्होंने कहा- “मैं आगे बढ़ चुकी हूं. हमारी पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. वो भारत से नहीं बल्कि इटली से है. वो सही मायने में जेंटलमैन हैं और मेरी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. मैं उनकी बुद्धिमत्ता से इंप्रेस हुई. हमारा रिश्ता दोस्ती से ज़्यादा का है. मैं फिर से कहूँगी कि बच्चे मेरी पहली प्रियॉरिटी रहेंगे.”
आलिया के इस फैसले से जहाँ कुछ यूजर्स खुश हैं, वहीं कुछ उनके पीछे भी पड़ गए हैं और वो उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ‘अब ये इसको भी बर्बाद कर देगी’, वहीं एक अन्य यूजर ने आलिया को नौटंकीबाज़ कह दिया. कुछ यूजर उन्हें ठग औरत भी कह रहे हैं.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…