पिछले दिनों नीना गुप्ता अपनी किताब को लेकर काफ़ी चर्चा में रहीं जिसमें उन्होंने अपनी कई पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ के ऐसे ख़ुलासे किए जिनसे लोग अब तक अंजान थे और उन्हें जानकर काफ़ी हैरान भी हुए. नीना अपनी बेबाक़ी के लिए भी जानी जाती है, अब नीना ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अपने करियर में उन्होंने पैसों के लिए कई फ़िल्मों में ऐसे घटिया रोल भी किए जिन्हें देखकर आज उन्हें अफ़सोस होता है.
नीना ने कहा कि मैं शुरुआती फ़िल्मों में जब काम करती थी तो यही दुआ करती थी कि वो फ़िल्में रिलीज़ ही न हों. मेरे पास पैसों की तंगी थी और काम ज़्यादा नहीं था, ऐसे में सिर्फ़ पैसों के लिए मैंने वो रोल किए ताकि मैं अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकूं.
नीना ने कहा कि एक फ़िल्म टीवी पर बार-बार आती है, मैं जब भी उसे देखती हूं तो मेरा दिमाग़ खरब हो जाता है. जबकि टीवी पर ऐसा नहीं था, वहां मैंने अच्छा काम किया और आज की बात करूं तो अब मेरे पास चॉइस है और मैं जिस काम को चाहूं मना कर सकती हूं लेकिन तब पैसों की ज़रूरत थी aur मेरे पास मना करने का ऑप्शन नहीं था.
नीना ने कहां बुनियाद, सांस, परंपरा, दाने अनार के जैसे कई लाजवाब टीवी शोज़ में काम किया वहीं मंडी, उत्सव, ये नज़दीकियाँ, खलनायक, डैडी जैसी कई फ़िल्में भी कीं. नीना के टैलेंट पर किसी को शक नहीं, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में अच्छे रोल न कर पाने का अफ़सोस उन्हें खुद को भी है!
नीना ने खुद भी ये खुलासा किया था कि मसाबा के जन्म के समय वो अर्थिक तंगी से गुज़र रही थीं और उनके पास ऑपरेशन तक कराने के पैसे नहीं थे!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…
लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…
हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…
निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…
काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी…