पॉपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ नए जोश और नए स्टंट्स के साथ शुरू हो चुका है और ऑडिएंस शो को पसंद भी कर रही है. शो के कंटेस्टेंट्स के बेहतरीन स्टंट्स को लोगों का बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इसी बीच सौरभ राज जैन के एलिमिनेशन से लोग हैरान हैं और इसके लिए लोगों का गुस्सा अर्जुन बिजलानी पर फूट रहा है. इस वजह से अर्जुन बहुत ज़्यादा चर्चा में आ गए हैं.
इस बीच अर्जुन बिजलानी एक और वजह से चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने श्वेता तिवारी को ‘चालाक लोमड़ी’ और राहुल वैद्य को लकड़बग्घा कह दिया है और ऐसा कहकर वो लाइमलाइट में आ गए हैं. क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी, आइए जानते हैं.
दरअसल हाल ही में अर्जुन बिजलानी का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें वो श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य की तुलना जानवरों से करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो में अर्जुन बिजलानी ने कहते नज़र आ रहे हैं, ‘यहां ऐसे अजीबोगरीब प्राणी हैं कि आपके होश उड़ जाएंगे. श्वेता तिवारी एक चालाक लोमड़ी की तरह है. अगर उसे अंगूर नहीं मिलते यानी स्टंट में जीत नहीं मिलती तो उसे अंगूर खट्टे लगते हैं. राहुल वैद्य की शक्ल लकड़बग्घे जैसी है, बाकी उसमें ऐसी कोई क्वालिटी नहीं है.’
अर्जुन बिजलानी का ये अंदाज लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है और लोग चैनल से इस वीडियो को हटाने की मांग भी कर रहे हैं.
आप भी देखें ये वीडियो:
बता दें कि इस वीकेंड एक्टर सौरभ राज जैन शो से एलिमिनेट हो चुके हैं. सौरभ के एलिमिनेशन से उनके फैन्स काफी निराश हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके लिए रिएक्ट भी कर रहे हैं. उनके फैन्स की नाराजगी एक्टर अर्जुन बिजलानी पर दिख रही है.
दरअसल अर्जुन ने अपने K- मेडल की पावर का इस्तेमाल कर शो में अपनी जगह बचा ली है, जबकि सौरभ राज जैन को शो से बाहर होना पड़ा है. इस बात से श्वेता काफी नाराज हुईं. श्वेता का मानना था कि सेफ कंटेस्टेंट को इस तरह से टास्क के लिए भेजना गलत है.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…