टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज़ से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अरुण बाली का आज निधन हो गया है. आज ही उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज़ हुई हैं. ‘गुडबाय’ को-स्टार नीना गुप्ता ने टीवी सीरियल ‘परंपरा’ के सेट से उनके साथ एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट करके दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है.
वेटेरन एक्टर अरुण बाली के निधन से बॉलीवुड और उनके फैंस बहुत दुखी हैं. ‘गुडबाय’ को-स्टार नीना गुप्ता भी अपने सहयोगी अभिनेता के जाने से बहुत दुखी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो टीवी सीरियल ‘परंपरा’ के सेट की. इस तस्वीर में अरुण साधु का किरदार निभा रहे हैं. उनक साथ में रेड ब्राउन कलर की साडी पहने हुए नीना गुप्ता बैठी हुई हैं.
थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन लिखा, ‘’गुडबाय #ArunBali …कई सालों पहले अरुण बाली के साथ सेट से ‘परंपरा’ सीरीज की शूटिंग का मेरा पहला दिन… बहुत खुशी है कि हमें हाल ही में गुडबाय में एक साथ शूटिंग करने का मौका मिला”.
अरुण बाली को आखिरी बार अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता-स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी.
सोशल मीडिया पर शेयर की इस तस्वीर पर फैंस अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ओह! तोबा टेक सिंह के रूप आज भी मेरे जेहन में बसे हुए हैं. RIP (साथ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया हुआ है). एक अन्य फैन ने लिखा- ”आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों… गुडबाय ब्लॉकबस्टर होगी”.
एक और फैन ने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा- दुखद. बहुत सारे फैंस ने अभिनेता के जाने का दुःख प्रकट किया और ‘rests in peace’ लिखकर श्रद्धांजलि दी है.
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…
लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…
हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…
निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…
काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी…