Categories: TVEntertainment

नीति मोहन और निहार पंड्या के बेटे हुए 1 महीने के, कपल ने सेलिब्रेट किया न्यूबॉर्न आर्यवीर का वन-मंथ बर्थडे (Neeti Mohan And Nihaar Pandya Celebrate Their Son Aryaveer’s One-Month Birthday)

बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर नीति मोहन और एक्टर  निहार पंड्या ने अपने न्यूबॉर्न बेटे आर्यवीर के हरेक पल को कैमरे में कैद करने और सेलेब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में प्ले बैक सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या के नवजात बेटे आर्यवीर 2 जुलाई को एक महीने के हो गए हैं. इस अवसर को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए कपल ने केक काटकर सेलेब्रेट किया.

प्ले बैक सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या के बेटे आर्यवीर 2 जुलाई को एक महीने के हो गए है. हालांकि अभी तक कपल ने अपने नन्हे-मुन्ने का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया हैं.

लेकिन फिर भी बेटे की झलकियां शेयर कर फैंस को खुश करते रहते हैं.

2  जुलाई, 2021 को  नीति और निहार के बेटे आर्यवीर एक महीने के हो गए हैं. बेटे की हरेक गतिविधि को कैमरे में संजोकर रखने वाले पैरेंट्स ने इस मौके पर बिग और स्पेशल थीम वाले केक के साथ सेलेब्रेट किया.

बेटे आर्यवीर के वन मंथ बर्थडे सेलेब्रेट करने की खूबसूरत तस्वीरों को नीति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया  हैं.

इन तस्वीरों में जू की थीम वाले यम्मी केक के साथ न्यू बोर्न बेबी के पैरेंट्स पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अपनी दूसरी एनीवर्सरी के अवसर पर कपल निहार और नीति मोहन ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.

15 फरवरी से लेकर 2 जून तक निहार और नीति ने अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरों को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे.

आर्यवीर के जन्म के बाद से कपल का इंस्टाग्राम न्यूबोर्न की तस्वीरों और वीडियोज़ से भरा हुआ है.

डिलीवरी के बाद 17 जून, 2021 नीति मोहन और निहार पांड्या ने पहली बार आर्यवीर के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

बेबी आर्यवीर की पहली झलक फैंस को शेयर करते हुए नीति और निहार ने लिखा था, “उनके छोटे-छोटे हाथों को पकड़ना अब तक का सबसे अनमोल स्पर्श है, जिसे हमने कभी महसूस किया है. आर्यवीर ने हमें अपने पैरेंट्स के रूप में चुना है. इससे अधिक धन्य हम महसूस नहीं कर सकते हैं. वह हमारे परिवारों में खुशी और कृतज्ञता की भावना को कई गुना बढ़ा देता है. बहुत खुश और हमेशा के लिए आभारी @neetimohan18.”

और भी पढें: शो ‘दिल दोस्ती डांस’ फेम वृंदा दौड़ा के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म (‘Dil Dosti Dance Fame Vrinda Dawda Welcomes Baby Boy)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli