नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में दूसरी बार मम्मी-पापा बने हैं और बेटे के जन्म के बाद खुद अंगद ने इस ख़ुशख़बरी फैंस…
नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में दूसरी बार मम्मी-पापा बने हैं और बेटे के जन्म के बाद खुद अंगद ने इस ख़ुशख़बरी फैंस से साझा की थी. नेहा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं और इस दौरान उन्होंने न सिर्फ़ अपने नन्हे बेटे की क्यूट पिक्चर्स शेयर की हैं बल्कि अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ भी तस्वीरें साझा कर उन्हें धन्यवाद दिया है.
नेहा के साथ अंगद और बिटिया मेहर भी कुछ पिक्चर्स में नज़र आ रहे हैं. नेहा ने बेहद भावुक पोस्ट लिखी है, जिसमें बच्चे के जन्म की ख़ुशी और डिलीवरी के दौरान हुई तकलीफ़ों का ज़िक्र है. नेहा ने डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा है कि किस तरह से उन्होंने उनके सभी सवालों का धैर्य पूर्वक जवाब दिया. उनको चुटकुले सुनाकर उनका मन भी बहलाया और उनके दर्द को भी शांत किया.
नेहा ने लिखा कि पहली बार बच्चे के हाथों को छूना, उसकी धड़कनों को सुनना और वो पहली आवाज़ जिसने मेरे दर्द और तकलीफ़ों को शांत कर दिया… मेरे पास आपके लिए सिर्फ़ सवाल थे और आपके पास मेरे उन तमाम सवालों के जवाब थे और धैर्य भी.
नेहा ने लिखा कि पहली बार बच्चे के हाथों को छूना, उसकी धड़कनों को सुनना और वो पहली आवाज़ जिसने मेरे दर्द और तकलीफ़ों को शांत कर दिया… मेरे पास आपके लिए सिर्फ़ सवाल थे और आपके पास मेरे उन तमाम सवालों के जवाब थे और धैर्य भी. सबसे महत्वपूर्ण आपने हर कदम पर हमारी देखभाल की वो भी डिलीवरी से पहले और बाद की उन लंबी रातों में. डिलीवरी रूम में आपने मुझे जोक्स भी सुनाए ताकि मैं प्रसव पीड़ा यानी उस संकुचन के दर्द को महसूस न कर सकूं. आपकी मुस्कान और ह्यूमर और सबसे महत्वपूर्ण आपके ज्ञान और स्पर्श ने मुझे उस दौरान बेहद आराम महसूस कराया. अब हम चार लोगों का परिवार हैं और आप भगवान द्वारा भेजे गए आशीर्वाद! नेहा ने डॉक्टर्स को टैग भी किया है.
नेहा का नोट काफ़ी लम्बा है जिसपर अंगद ने भी कमेंट करके लिखा है कि लंबा चिट्ठा बढ़िया है पर मेनू कौन थैंकयू बोलेगा…
नेहा ने काफ़ी पिक्चर्स शेयर की हैं जो अस्पताल में ली गई हैं वहां के डॉक्टर्स व स्टाफ़ के साथ और उसके बाद नेहा अस्पताल से बाहर आती दिखीं, आगे की तस्वीरें नेहा के घर में प्रवेश करने की हैं जिसमें बेबी का चेहरा नज़र आ रहा है-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…
बिग बॉस-16 की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम मंडली का हाल देखकर बहुत खुश हो रही हैं.…