रेव पार्टी में आए दिन नए-नए चौंकाने वाले ख़ुलासे हो रहे हैं. सबसे पहले इस पूरे मामले में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का गिरफ़्तार होना ही बेहद चौंकाने वाला था और आर्यन के साथ मुनमुन धमेचा की गिरफ़्तारी के बाद सब ये जानने को उत्सुक थे कि आख़िर ये है कौन? अब एनसीबी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसने सनसनी मचा दी, क्योंकि इस वीडियो में यह दिख रहा है कि किस तरह सैनिटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर क्रूज़ पर ले जाई गई थी और ये काम किया था मुनमुन धमेचा ने.
NCB ने जानकारी दी कि ये मुनमुन के कमरे से सीजरिंग का वीडियो है, जिसे क्रूज पर सर्चिंग के दौरान बनाया गया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि सैनिटरी पैड्स के अंदर कागज की पुड़िया में किस तरह ड्रग छिपाई गई है. फ़िलहाल मुनमुन न्यायिक हिरासत में हैं और जेल में बंद हैं.
आख़िर कौन है ये ये मुनमुन धमेचा? मुनमुन मॉडलिंग करती हैं और वो किसी प्राइवट कंपनी में जॉब करती हैं. मुनमुन मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं, लेकिन लंबे वक्त से दिल्ली में अपने भाई के साथ रह रही हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिक्चर्स में वो कई सेलेब्स के साथ नज़र आती हैं.
बताया जा रहा है कि इस रेव पार्टी में लोग अपने अंडरगार्मेंट्स, जूते आदि में भी ड्रग्स छिपाकर ले गए थे.
वहीं मुनमुन के भाई ने इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए इसे झूठा करार दिया है.
Photo/Video Courtesy: Twitter/Instagram