Entertainment

दीपिका पादुकोण को बेटी की ये 8 बातें लगती हैं क्यूट, वीडियो शेयर कर बताया दुआ की ये प्यारी हरकतों पर आता है हर बार प्यार (New Mom Deepika Padukone Shares Adorable Post On ‘Things About A Newborn’, Says These 8 Things About Daughter Dua That Make Her ‘Heart Burst’)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंह (Deepika Singh Ranveer Singh) फिलहाल पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था. दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. अब तक उन्होंने अपनी लाडली के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की थी, लेकिन 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन के दिन उन्होंने अपनी लक्ष्मी यानी अपनी बेटी का नाम अनाउंस किया था और बताया था कि उन्होंने बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह (Dua Padukone Singh). रखा है, इसके साथ ही उन्होंने बेटी की पहली झलक भी शेयर (Deepika Shares First Glympse Of Baby Girl) की थी. हालांकि बेटी का फेस उन्होंने अब तक रिवील नहीं किया है.

पापा बनने के बाद रणवीर सिंह कई बार इवेंट्स में पापा बनने की एक्साइटमेंट शेयर कर चुके हैं, लेकिन न्यू मॉम दीपिका ने दुआ के जन्म के बाद से ही मीडिया से दूरियां बना ली हैं और अब तक एक भी पब्लिक अपीयरेंस नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर फनी पोस्ट के जरिए मां बनने का एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर (Deepika  Padukone shares baby’s video) किया है और लाडली दुआ पादुकोण सिंह की 8 क्यूट हरकतों के बारे में बताया है.

दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यू बॉर्न बेबी का एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो को खुद से रिलेटेड बताया है. इस वीडियो में न्यू बॉर्न बेबीज़ की 8 क्यूट हरकतें दिखाई हैं जो हर बेबीज़ करते हैं और जो हर मां के दिल को पिघला देते हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे बेबीज़ हाथ से एक उंगली पकडते हैं, अपना मुंह खोलकर सोते हैं और कैसे उठते ही पूरी बॉडी स्ट्रेच करते हैं, भूख लगने पर कुछ भी चूसने की उनकी आदत, एक नवजात बच्चे की प्यारी सी झपकी, अपने पेट को सिकोड़कर सोना, किसी भी वक्त झपकी लेने की उनकी आदत को दिखाया गया है. 

दीपिका ने इस पोस्ट में पति रणवीर सिंह को भी टैग किया है और बताया है कि बेबीज़ की इन हरकतों से वो खुद को कनेक्ट करती हैं. दीपिका के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो और रणवीर किस पैरेंट्स बनकर कितना खुश हैं और किस तरह अपनी लाडली को छोटी से छोटी हरकतों को एंजॉय कर रहे हैं.

बता दें कि कपल ने इस साल फरवरी में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. 8 सितंबर, 2024 को उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है और कपल घर में लक्ष्मी के आने से बेहद खुश हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli