टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी और नीरज खेमका इसी साल अक्टूबर में प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं. और अब कपल ने बेबी गर्ल का नाम अपने फैंस को रिवील किया है.
मधुबाला फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल के नन्हे पैरों की क्यूट फोटो शेयर करते हुए बेबी गर्ल का नाम रिवील किया है. इस हार्ट वार्मिंग फोटो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को मॉर्निंग ट्रीट दी है.
शेयर की गई फोटो में बेबी के छोटे छोटे पैर दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें दृष्टि और उनके पति ने बड़े प्यार से थामा हुए है. इस एडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए दृष्टि ने कैप्शन में लिखा है- लीला को हैलो बोलो.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि 22 अक्टूबर, 2024 को दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने बेबी गर्ल का वेलकम किया था. कपल ने इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था. कैप्शन में लिखा- वो यहां है.
दृष्टि की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कमेंट कर उन्हें पैरेंट्स बनने की ढेर सारी बधाइयां दी. साथ ही उनके को स्टार फ्रेंड्स ने भी पोस्ट पर कमेंट कर बेबी गर्ल के होने बधाई दीं.
कपूर फैमिली (Kapoor family) ने जल्दी ही शहनाई बजानेवाली है. करिश्मा (Karishma Kapoor), करीना (Kareena…
हाल ही में एंटरटेनमेंट साइट लहरें को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जरीना वहाब ने जिया…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरों…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जेव्हापासून झहीर इक्बालची पत्नी बनली आहे तेव्हापासूनच ती चर्चेत आहे.…
It has been proven that people who take care of themselves are healthier, stronger and…
हिंदू धर्म में प्रदोष पूजा का महत्व बहुत अधिक है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों…