नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़ी धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे थे. और आज 6 दिसंबर को न्यूली वेड्स कपल शादी के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए श्रीशैलम मंदिर जाते हुए पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया.
स्टूडियो में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल पहली बार पति-पत्नी के तौर पर पब्लिकली दिखाई दिया.
न्यूली वेड्स कपल शादी के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर जाते हुए दिखाई दिए.
आज सुबह श्रीशैलम के श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में जाते हुए नागा चैतन्य और शोभिता के साथ नागार्जुन भी उनके साथ में थे. पपराजी अकाउंट की तरफ से फैमिली का मंदिर जाते हुए समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इस वीडियो में नागा चैतन्य ट्रेडिशनल सफ़ेद पंचा आउटफिट में नज़र आए. जबकि नई-नवेली दुल्हन शोभिता पीली साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं. और नागार्जुन ने इस दौरान कुर्ता और पायजामे में दिखाई दिए.
पेपराजी को देखकर नागा चैतन्य ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा- तुम भी यहाँ कैसे आ गए?.
इसके बाद शोभिता हंस पड़ी. कपल और नागार्जुन ने दर्शनम के बाद मंदिर के अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
Video Source: artistrybuzz_
https://www.instagram.com/share/reel/BAId7f4Lzpबॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी दूसरी बेगम साहिबा करीना कपूर…
बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो फेम मिलने के बाद सब कुछ भूल जाते…
साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के फैन्स…
पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन…
हृतिक रोशनने सोशल मीडियावर द रोशन्स नावाच्या मालिकेची घोषणा केली आहे. ही मालिका रोशन कुटुंबावर…
You are getting married, and want to look radiant on your D-Day. Instead of going…