नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़ी धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे थे. और आज 6 दिसंबर को न्यूली वेड्स कपल शादी के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए श्रीशैलम मंदिर जाते हुए पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया.
स्टूडियो में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल पहली बार पति-पत्नी के तौर पर पब्लिकली दिखाई दिया.
न्यूली वेड्स कपल शादी के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर जाते हुए दिखाई दिए.
आज सुबह श्रीशैलम के श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में जाते हुए नागा चैतन्य और शोभिता के साथ नागार्जुन भी उनके साथ में थे. पपराजी अकाउंट की तरफ से फैमिली का मंदिर जाते हुए समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इस वीडियो में नागा चैतन्य ट्रेडिशनल सफ़ेद पंचा आउटफिट में नज़र आए. जबकि नई-नवेली दुल्हन शोभिता पीली साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं. और नागार्जुन ने इस दौरान कुर्ता और पायजामे में दिखाई दिए.
पेपराजी को देखकर नागा चैतन्य ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा- तुम भी यहाँ कैसे आ गए?.
इसके बाद शोभिता हंस पड़ी. कपल और नागार्जुन ने दर्शनम के बाद मंदिर के अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
Video Source: artistrybuzz_
https://www.instagram.com/share/reel/BAId7f4Lzpकॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…