निया शर्मा का नाम आते ही ऐसी एक्ट्रेस की इमेज याद आती है जो बेहद टैलेंटेड तो हैं लेकिन उतनी ही बोल्ड भी हैं. निया फ़ैशनिस्टा हैं और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी हिचकती नहीं और इसी वजह से वो अक्सर ट्रोल भी होती हैं.
बीती रात भी ऐसा ही हुआ जब निया पैप्स के कैमरे में क़ैद हुईं सुपर स्टाइलिश लुक में. निया ने ऑल ब्लैक आउटफ़िट पहना था. क्रॉप जैकेट के साथ उन्होंने पैंट्स को अलग स्टाइल में पहना था. दरअसल निया की पैंट्स नीचे खिसकी हुई थी और उनकी ब्लैक अंडर पैंट्स ऊपर थी.
निया कार से उतरते हुए भी अपनी पैंट को नीचे खिसकाते हुए दिखीं ताकि उन्होंने जो लुक कैरी किया था वो साफ़-साफ़ दिखे यानी उनकी अंडरगार्मेंट पूरी तरह से रिवील हो. निया का ये लुक बेहद बोल्ड था जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0ZyKEdSIwk/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
लोग उनको ट्रोल करने लगे. किसी ने कहा उर्फी तो यूं ही बदनाम है, कोई बोला कि सुपरमैन स्टाइल. लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये कैसा फैशन है? किसने लिखा- आरआईपी फैशन… लोग उनको उर्फी की बहन और चड्ढी गैंग कहकर ट्रोल करने लगे. एक यूज़र ने लिखा- चड्ढी पहनकर नाग निकला है…
निया ने बालों को खिला रखा था और स्टाइलिश बूट्स से लुक कम्पलीट किया था. उनके टॉप का बटन भी खुला हुआ था जो उनको सुपर बोल्ड लुक दे रहा था. निया का यह वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…