Entertainment

पैंट को नीचे खिसकाकर निया शर्मा ने दिखाई अपनी अंडरपैंट, तो लोग बोले- सुपरमैन, उर्फी के बहन, चड्ढी गैंग… (Nia Sharma Gets Brutally Trolled For Pulling Down Her Pants And Showing Underpants While Getting Out Of Car)

निया शर्मा का नाम आते ही ऐसी एक्ट्रेस की इमेज याद आती है जो बेहद टैलेंटेड तो हैं लेकिन उतनी ही बोल्ड भी हैं. निया फ़ैशनिस्टा हैं और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी हिचकती नहीं और इसी वजह से वो अक्सर ट्रोल भी होती हैं.

बीती रात भी ऐसा ही हुआ जब निया पैप्स के कैमरे में क़ैद हुईं सुपर स्टाइलिश लुक में. निया ने ऑल ब्लैक आउटफ़िट पहना था. क्रॉप जैकेट के साथ उन्होंने पैंट्स को अलग स्टाइल में पहना था. दरअसल निया की पैंट्स नीचे खिसकी हुई थी और उनकी ब्लैक अंडर पैंट्स ऊपर थी.

निया कार से उतरते हुए भी अपनी पैंट को नीचे खिसकाते हुए दिखीं ताकि उन्होंने जो लुक कैरी किया था वो साफ़-साफ़ दिखे यानी उनकी अंडरगार्मेंट पूरी तरह से रिवील हो. निया का ये लुक बेहद बोल्ड था जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0ZyKEdSIwk/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

लोग उनको ट्रोल करने लगे. किसी ने कहा उर्फी तो यूं ही बदनाम है, कोई बोला कि सुपरमैन स्टाइल. लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये कैसा फैशन है? किसने लिखा- आरआईपी फैशन… लोग उनको उर्फी की बहन और चड्ढी गैंग कहकर ट्रोल करने लगे. एक यूज़र ने लिखा- चड्ढी पहनकर नाग निकला है…

निया ने बालों को खिला रखा था और स्टाइलिश बूट्स से लुक कम्पलीट किया था. उनके टॉप का बटन भी खुला हुआ था जो उनको सुपर बोल्ड लुक दे रहा था. निया का यह वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024
© Merisaheli